चाहत फतेह अली खान पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाया आरोप, बोली- 'लोग अपनी मर्यादा भूल जाते हैं'

पाकिस्तानी एक्ट्रेस, मॉडल और टेलीविजन होस्ट मथिरा ने हाल ही में म्यूजिशियन चाहत फतेह अली खान पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि चाहत ने उन्हें गलत तरीक से छूने की कोशिश की है.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस, मॉडल और टेलीविजन होस्ट मथिरा ने हाल ही में म्यूजिशियन चाहत फतेह अली खान पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि चाहत ने उन्हें गलत तरीक से छूने की कोशिश की है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
चाहत फतेह अली खान- मथिरा

चाहत फतेह अली खान- मथिरा

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मथिरा काफी बोल्ड एक्ट्रेस और मॉडल है. हाल ही में उन्होंने मथिरा ने अपने टॉक शो में चाहत फतेह अली खान को गेस्ट के तौर पर बुलाया था. जहां पर वह एक्ट्रेस का हाथ पकड़ते और उनकी कमर पर हाथ रखते हुए नजर आ रहे है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन पर आरोप लगाया है. 

Advertisment

अनकंफर्टेबल हुई मथिरा

दरअसल, चाहत के टच करने पर मथिरा काफी ज्यादा अनकंफर्टेबल होकर पीछे हटती हुई नजर आ रही हैं. चाहत ने मथिरा की इजाजत के बगैर उनके साथ शूट हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मथिरा ने वीडियो शेयर करके कहा कि वो अपने शो में आने वाले हर गेस्ट की इज्जत करती हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी दावा किया है कि उनसे बिना पूछे उनका वीडियो शेयर किया है. मथिरा ने कहा- 'एक औरत होने के नाते मैं काफी अनकंफर्टेबल फील कर रही थी क्योंकि मैं ये सब चीजें नहीं करती हूं.'

'कोई भी मुझे गले लगा'

इसके आगे मथिरा ने बताया- 'मैं लोगों को गले नहीं लगाती हूं. उन्होंने मेरी परमिशन के बिना उसे पोस्ट क्यों किया? मुझे ये बात समझ नहीं आ रही है. मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं. मेरी पर्सनैलिटी काफी बोल्ड है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोई भी मुझे गले लगा लेगा या मेरी कमर पर हाथ रख लेगा. '

'मर्यादा भूल जाते हैं' 

मथिरा ने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि कोई भी समझदार इंसान ऐसा करेगा. हमने उन्हें वीडियो हटाने के लिए मैसेज किया था, लेकिन उन्होंने अब तक माफी नहीं मांगी है. उनकी हरकत से मेरा दिल दुखा है. जब आप किसी से प्यार और इज्जत से बात करते हो तो वो अपनी मर्यादा भूल जाते हैं. मुझे सबक मिल गया है.' चाहत फतेह अली खान की बात करें तो उनका गाना 'बदो-बदी' पाकिस्तान के साथ इंडिया में भी काफी पॉपुलर हुआ था. 

ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में आएगा नया ट्विस्ट, परेश को पता चलेगी सच्चाई

ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की मौत की वजह आई सामने, मेन शूटर ने किया बड़ा खुलासा, दाऊद से है सीधा कनेक्शन

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Chahat Fateh Ali Khan chahat fateh ali khan mathira mathira show who is mathira
Advertisment