बाबा सिद्दीकी की मौत की वजह आई सामने, दाऊद से है सीधा कनेक्शन

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की पिछले साल 2024 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हर कोई शॉक्ड हो गया था.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की पिछले साल 2024 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हर कोई शॉक्ड हो गया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी

Baba Siddiqui Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. शूटर ने कबूल कर लिया है कि आखिर क्यों सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची थी. शूटर ने पुलिस को गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई का नाम बताया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में अब तक 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाबा सिद्दीकी का सलमान खान से काफी खास कनेक्शन 

Advertisment

दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन और 1993 में हुए मुंबई धमाकों में संलिप्तता की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या करने का प्लान बनाया था. सिद्दीकी पर हमले के आरोपी मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने  पुलिस को दिए अपने बयान में यह बात कही है. 

हत्या के बदले 15 लाख का वादा

आरोपी शूटर शिवकुमार गौतम का बयान बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हुई हत्या मामले में दायर आरोपपत्र का एक हिस्सा है. आरोपी ने पुलिस के सामने दावा किया कि उसे बाबा सिद्दीकी या फिर उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने के लिए कहा गया था. हत्या के बदले में उसे 15 लाख रुपये देने का वादा किया गया था. 

ये भी पढ़ें -सैफ अली खान मामले में नया नाम आया सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे

पुणे में करता था कबाड़ इकट्ठा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी शूटर ने पुलिस को बताया है कि वह पुणे में कबाड़ इकट्ठा करने का काम करता था. इस सामान को वह आरोपी हरीश कुमार कश्यप को बेचता था. शूटर ने बताया कि कबाड़ की दुकान को कश्यप ही चलाता था और उसी ने उसके रहने के लिए इंतजाम किया था. इस दौरान शूटर की पहचान प्रवीण लोनकर और उसके भाई से हुई थी.

पुलिस ने किया इतने लोगों को गिरफ्तार

दरअसल, 12 अक्टूबर, 2025 को 3 हमलावरों ने मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनकी मौत के बाद पुलिस ने अब तक 25 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें -जब इस शख्स के साथ बेडरूम में अकेली थी जान्हवी कपूर, पिता बोनी कपूर ने देखा तो दी ऐसी सजा

ये भी पढ़ें - BJP नेता के बेटे के साथ गोवा में टाइम स्पेंड करती नजर आई सारा अली खान, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Mumbai Police Entertainment News in Hindi baba siddique murder case gangster anmol bishnoi मनोरंजन की खबरें Baba Siddique Murder Update Baba Siddique Murder हिंदी में मनोरंजन की खबरें
Advertisment