/newsnation/media/media_files/2025/07/14/humaira-2025-07-14-07-01-50.jpg)
Humaira Asghar Ali
Humaira Asghar Ali Voice Note: पाकिस्तानी एक्ट्रेस-मॉडल हुमैरा असगर की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस की लाश उनके अपार्टमेंट सड़ी-गली हालत में पाई गई थी. उनकी मौत कब और कैसे हुई, ये कोई नहीं जान पाया है. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हुमैरा की मौत 9 महीने पहले हो चुकी थी. इस बीच अब उनका आखिरी वॉइस मैसेज सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद के लिए दुआ करने की बात कही है.
हुमैरा का आखिरी वॉइस नोट
दरअसल, हुमैरा की एक करीबी दोस्त ने एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके साथ हुआ आखिरी बातचीत का वॉइस नोट शेयर किया है. इस दौरान हुमैरा अपनी दोस्त से खुद के लिए दुआ मांगती सुनाई दे रही हैं. ऑडियो में हुमैरा कह रही हैं- ''मैं माफी चाहती हूं. मैं कहीं ट्रेवल कर रही थी और इधर उधर भी बिजी थी. मैं बहुत खुश हूं कि तुम मक्का में हो. मेरे लिए बहुत सारी प्लीज. अपनी क्यूट सी दोस्त-बहन के लिए बहुत सारी दिल से दुआ करना. मेरे करियर को दुआ में जरूर याद रखना. तुम्हें मेरे लिए बहुत सारी दुआ करनी है.' हुमैरा ने पिछले साल सिंतबर में अपनी दोस्त को ये मैसेज भेजा था.
कैसे चला मौत का पता?
बता दें कि हुमैरा असगर का शव उनके कराची के अपार्टमेंट में 8 जुलाई को पाया गया था. दरअसल, उनके पड़ोसियों को जब बदबू आई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की. वहीं, ये बात भी सामने आई है कि एक्ट्रेस का मकान मालिक उनसे काफी समय से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कर रहा था, जो नहीं हो पाया था. फिर जब पुलिस उनके अपार्टमेंट में पहुंची तो एक्ट्रेस का शव सड़ चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुमैरा की मौत अक्टूबर 2024 में ही हो गई थी. शव को पहचान पाना भी मुश्किल था. एक्ट्रेस के पिता और भाई ने शव को लेने से इंकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें- 'पंचायत' के इस एक्टर ने अपने मेल को स्टार को किया था फ्रेंच किस, हर तरफ हुई थी इस किस्से की चर्चा