'पंचायत' के इस एक्टर ने अपने मेल को स्टार को किया था फ्रेंच किस, हर तरफ हुई थी इस किस्से की चर्चा

Panchayat Actor Kissed His Male Co-Star: फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ के एक्टर का एक पुराना किस्सा इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Panchayat Actor Kissed His Male Co-Star: फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ के एक्टर का एक पुराना किस्सा इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Panchayat actor kissed his male co-star this story was viral everywhere

Panchayat Actor Kissed His Male Co-Star

Panchayat Actor Ashok Pathak Kissed His Male Co-Star: वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चारों सीजन दर्शकों की फेवरेट बन चुके हैं. जी हां, इस सीरीज के हर किरदार को खूब प्यार मिला है, लेकिन ‘बिनोद’ के किरदार ने अपनी नैचुरल एक्टिंग और सादगी से सभी के दिलों में खास जगह बना ली है. इस किरदार को निभाने वाले एक्टर अशोक पाठक इन दिनों सुर्खियों में हैं और उनका एक पुराना किस्सा अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे जानकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है किस्सा?

Advertisment

‘फुकरे रिटर्न्स’ में दिया था मेल को-स्टार को फ्रेंच किस

आपको जानकर हैरानी होगी कि अशोक पाठक ने साल 2017 की फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ में एक छोटा लेकिन यादगार रोल निभाया था. इस फिल्म में वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और अली फजल जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में थे. हालांकि, अशोक का किरदार सिर्फ कुछ मिनटों का था, लेकिन उसमें उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया था, जो दर्शकों के जहन में बस गया.

आपको बता दें कि फिल्म के एक सीन में वरुण शर्मा का किरदार पानी में गिर जाता है और उसकी सांसें रुक जाती हैं. ऐसे में अशोक पाठक का किरदार वरुण को बचाने के लिए उसे फ्रेंच किस के जरिए सांसें देता है. इस सीन ने थिएटर में बैठे दर्शकों को चौंका भी दिया और हंसा-हंसा कर लोटपोट भी कर दिया.

सीन के लिए करनी पड़ी थी 10 से 15 टेक्स

अशोक पाठक ने एक इंटरव्यू में पहुंचे तो उन्होंने इस मजेदार अनुभव को साझा किया था. उन्होंने बताया, 'मुझे पहले इस सीन के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था. जब शूटिंग चल रही थी, तभी पता चला कि मुझे वरुण को फ्रेंच किस देना है. मैं सोच में पड़ गया कि अब ये कैसे होगा? लेकिन डायरेक्टर ने कहा कि इसमें सोचने वाली क्या बात है, बस करो. मुझे बहुत संकोच हो रहा था, लेकिन फिर मैंने सीन किया.' उन्होंने ये भी बताया कि ये सीन एक बार में नहीं, बल्कि अलग-अलग एंगल से शूट करने के लिए 10 से 15 बार फिल्माया गया था.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की Housefull 5 ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार, जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म?

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Panchayat web series Panchayat मनोरंजन की खबरें Ashok Pathak Kissed Varun Sharma Ashok Pathak Kiss Story
      
Advertisment