New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/13/panchayat-actor-kissed-his-male-co-star-this-story-was-viral-everywhere-2025-07-13-17-55-54.jpg)
Panchayat Actor Kissed His Male Co-Star
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Panchayat Actor Kissed His Male Co-Star: फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ के एक्टर का एक पुराना किस्सा इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Panchayat Actor Kissed His Male Co-Star
Panchayat Actor Ashok Pathak Kissed His Male Co-Star: वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चारों सीजन दर्शकों की फेवरेट बन चुके हैं. जी हां, इस सीरीज के हर किरदार को खूब प्यार मिला है, लेकिन ‘बिनोद’ के किरदार ने अपनी नैचुरल एक्टिंग और सादगी से सभी के दिलों में खास जगह बना ली है. इस किरदार को निभाने वाले एक्टर अशोक पाठक इन दिनों सुर्खियों में हैं और उनका एक पुराना किस्सा अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे जानकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है किस्सा?
आपको जानकर हैरानी होगी कि अशोक पाठक ने साल 2017 की फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ में एक छोटा लेकिन यादगार रोल निभाया था. इस फिल्म में वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और अली फजल जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में थे. हालांकि, अशोक का किरदार सिर्फ कुछ मिनटों का था, लेकिन उसमें उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया था, जो दर्शकों के जहन में बस गया.
आपको बता दें कि फिल्म के एक सीन में वरुण शर्मा का किरदार पानी में गिर जाता है और उसकी सांसें रुक जाती हैं. ऐसे में अशोक पाठक का किरदार वरुण को बचाने के लिए उसे फ्रेंच किस के जरिए सांसें देता है. इस सीन ने थिएटर में बैठे दर्शकों को चौंका भी दिया और हंसा-हंसा कर लोटपोट भी कर दिया.
अशोक पाठक ने एक इंटरव्यू में पहुंचे तो उन्होंने इस मजेदार अनुभव को साझा किया था. उन्होंने बताया, 'मुझे पहले इस सीन के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था. जब शूटिंग चल रही थी, तभी पता चला कि मुझे वरुण को फ्रेंच किस देना है. मैं सोच में पड़ गया कि अब ये कैसे होगा? लेकिन डायरेक्टर ने कहा कि इसमें सोचने वाली क्या बात है, बस करो. मुझे बहुत संकोच हो रहा था, लेकिन फिर मैंने सीन किया.' उन्होंने ये भी बताया कि ये सीन एक बार में नहीं, बल्कि अलग-अलग एंगल से शूट करने के लिए 10 से 15 बार फिल्माया गया था.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की Housefull 5 ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार, जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म?