Hania Aamir connection with Alia-Deepika: पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं. हानिया की पाकिस्तान में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हालांकि भारत में भी उनके टीवी शोज खूब ट्रेंड करते हैं. हानिया आमिर का सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला सीरियल 'कभी मैं कभी तुम' है. इस शो में हानिया आमिर-फहाद मुस्तफा के साथ नजर आई हैं. फहाद ने इस शो के जरिए लगभग 9 साल बाद दमदार वापसी की है. दोनों ही स्टार्स का ये शो हिट साबित हुआ. लोग इस शो को खूब पंसद कर रहे हैं.
हानिया जीती हैं लग्जरी लाइफस्टाइल
वहीं अपने शोज के अलावा हानिया अपनी खबूसूरती और अपनी क्यूटनेस को लेकर भी भारत और पाकिस्तान की जनता के दिलों पर राज करती हैं. हानिया आमिर बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं. ऐसा हो भी क्यों ना? जाहिर है एक्ट्रेस ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. तो आइए एक झलक हामिया के अब तक के करियर पर डालते हैं. साथ ही ये भी जानते हैं कि उनका बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका-आलिया के साथ क्या कनेक्शन है.
ऐसे मिला हानिया को फिल्मों में मौका
बता दें कि हानिया आमिर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. वह शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण की बहुत बड़ी फैन भी हैं. दीपिका को तो हानिया अपनी लेडी क्रश कहती हैं. खबरों के मुताबिक हानिया दीपिका की इतनी बड़ी फैन हैं कि जब उनकी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ आई थी तो उस फिल्म का एक सीन हानिया अक्सर दोहराया करती थीं. इसी दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मी़डिया पर खूब वायरल हुआ था. जब हानिया के इस वीडियो पर पाकिस्तानी प्रोड्यूसर इमरान काजमी की नजर पड़ी तो उन्होंने खुद उनसे संपर्क किया और उन्हें फिल्म 'जनान' ऑफर कर दी थी.
हानिया ने सीखी दीपिका से एक्टिंग!
फिल्म 'जनान' हानिया की पहली फिल्म थी, जिससे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म के लिए उन्हें 1 लाख रुपये ऑफर किये गए थे. हालांकि, बाद में हानिया ने टीवी सीरियल का रुख किया. इसके बाद वह टीवी की क्वीन बन गईं. हानिया अब तक ‘तितली’,‘फिर वही मोहब्बत’ और ‘मेरे हमसफर’ जैसे कई शोज कर चुकी हैं. तो आप ये तो जान गए कि हानिया का दीपिका से क्या कनेक्शन रहा. दीपिका से ही उन्होंने एक्टिंग सिखी और उनकी वजह से हानिया को फिल्म करने का मौका मिला.
आलिया से ये है हानिया का कनेक्शन
अब बात करते हैं हानिया के आलिया भट्ट के साथ कनेक्शन के बारे में. तो बता दें कि हानिया को पाकिस्तान की आलिया भट्ट कहा जाता है. दरअसल, हानिया को ये नाम उनके डिंपल की वजह से मिला है. इसका खुलासा खुद हानिया कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि लोग उन्हें पाकिस्तान की आलिया कहते हैं. हानिया आमिर ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि उनके चेहरे पर पड़ने वाले डिंपल के कारण उन्हें पाकिस्तान में आलिया की तरह ही जाना जाता है. उन्होंने बताया कि एक ब्रांड ने जब आलिया को भारत में अपने एंबेसडर के तौर पर साइन किया. इसी दौरान उन्होंने हानिया को भी अपने ब्रांड के लिए पाकिस्तान में साइन किया था. उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर को अगर मासूम, डिंपल के साथ अभिनेत्री की जरूरत होती है तो उन्हें पता होता है कि उन्हें किसके पास जाना है.
ये भी पढ़ें- कीर्ति सुरेश शादी को लेकर चर्चा में छाईं, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश