कीर्ति सुरेश शादी को लेकर चर्चा में छाईं, जानिए कितनी है नेटवर्थ

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी को कंफर्म किया है. उन्होंने बताया कि उनकी शादी अगले महीने दिसंबर में गोवा में होगी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कीर्ति सुरेश

कीर्ति सुरेश

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने जा रही है. एक्ट्रेस ने हाल ही में तिरुमाला में दर्शन किए और भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लिया. एक्ट्रेस के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. एक्ट्रेस ने कहा-"मेरी शादी अगले महीने (दिसंबर) में गोवा में होगी, इसलिए मैं दिव्य आशीर्वाद देखने के लिए तिरुमाला गई." एक्ट्रेस ने पहली बार अपने रिश्ते के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. एंटनी के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो पिछले 15 सालों से एक साथ हैं. 

Advertisment

बेबी जॉन में आएंगी नजर 

कीर्ति सुरेश हाल ही में अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल के साथ अपनी शादी की खबरों को कंफर्म किया था. कीर्ति ने शुक्रवार को तिरुमाला में दर्शन किए और भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लिया. एक्ट्रेस के साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे. कीर्ति ने पपराज़ी के लिए पोज़ दिया और मुस्कुराते हुए सभी से बात की. वहां उनसे सवाल पूछा-  उनकी अगली रिलीज क्या है. जिस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "बेबी जॉन." कीर्ति ने कंफर्म किया की उनकी अगली फिल्म बेबी जॉन है, जो बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म है.

दिसंबर में होगी शादी 

विजय अभिनीत तमिल एक्शन थ्रिलर थेरी की इस रीमेक में वरुण धवन मेन रोल में नजर आएंगे. जब कीर्ति से उसकी शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कंफर्म किया की, "मेरी शादी अगले महीने (दिसंबर) में गोवा में होगी, इसलिए मैं दिव्य आशीर्वाद देखने के लिए तिरुमाला गई." बुधवार को कीर्ति सुरेश ने पहली बार अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया. 

इतनी है नेटवर्थ

एंटनी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वे पिछले 15 सालों से एक साथ हैं. उन्होंने लिखा, ''15 साल और गिनती जारी है. यह हमेशा से रहा है... एंटोनी एक्स कीर्ति (इय्यिक)." पोस्ट में उनके पालतू कुत्ते NYKE के नाम के पीछे की कहानी भी सामने आई, जो एंटनी के आखिरी दो अक्षरों और कीर्ति सुरेश के पहले दो अक्षरों से लिया गया है.एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 50 से 70 करोड़ रुपये है. 

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में विश्व कामना के लिए हवन करवाएगा ये एक्टर, लोगों से की अपील

Antony Thattil Keerthy Suresh and Varun Dhawan Keerthy Suresh keerthy suresh getting married
      
Advertisment