Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार(22 अप्रैल) को हुए आंतकवादी हमले ने देश को हिला कर रख दिया है. इस टेरर अटैक से पूरा देश सदमे में है.
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले को लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने इसकी कड़ी निंदा की और अपना गुस्सा भी जाहिर किया. इसी बीच अब रवीना टंडन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह काफी परेशान दिख रही हैं. इस टेरर अटैक से वह काफी सदमे में है. लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी और आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. हर कोई भारत सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का मांग की है.
एक्ट्रेस ने कही ये बात
वीडियो में एक्ट्रेस पैपराजी को पोज दे रही थीं तो पैपराजी ने उनसे उनका हालचाल पूछा. इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा मैं ठीक हूं लेकिन देश का माहौल ठीक होना चाहिए जो कुछ भी हुआ वह अच्छा नहीं हुआ है और सही नहीं हुआ है. हम इसका पूरा बदला लेंगे. इसके साथ ही रवीना ने सभी को सावधान रहने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा बी सेफ बी केयरफुल. एक्ट्रेस के अलावा और भी कई सितारों ने इस पर अपना आक्रोश जताया है.