Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगांव में बैसरन घाटी में आतंकियों ने वहां मौजूद टूरिस्ट लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. आम जनता से लेकर फिल्मी सितारे सभी इस घटना के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं और इसकी कड़ी निंदा भी की जा रही है. लेकिन इसी बीच एक चीज जो सभी को खटकी वो है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की चुप्पी.
दरअसल, जिस दिन आतंकवादियों ने हमला किया उसी रात बिग बी ने एक अजीबोगरीब ट्वीट शेयर किया था, जिसे देखकर लोग काफी ज्यादा भड़क उठे थे और उन्हें खूब खड़ी-खोटी भी सुनाई गई. वहीं अब एक बार फिर से बिग बी ने कुछ ऐसा ही पोस्ट कर डाला है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान और परेशान हो गए हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर भड़के लोग
दरअसल, 22 अप्रैल की रात बिग बी ने पहलगाम हमले के बीच एक ट्वीट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ट्वीट का नंबर लिखा था जो कि था T5356 और आगे सब कुछ ब्लैंक छोड़ दिया था. वहीं फिर देर रात उन्होंने एक ऐसा ही ट्वीट शेयर किया, जहां पर उन्होंने सिर्फ और सिर्फ नंबर लिखा था जो कि है T5357 और आगे सब कुछ खाली छोड़ दिया.
कुछ लोगों ने किया स्पोर्ट
अमिताभ बच्चन के इस तरह के अजीबोगरीब पोस्ट को देखने के बाद लोग यह सोचकर हैरान हैं कि आखिर वो देश के इतने बड़े मुद्दे पर अपनी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं और वह बार-बार बिग बी से यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर वह कहना क्या चाहते हैं. अगर उन्हें पहलगांव आतंकी हमले पर कुछ बोलना नहीं है तो नंबर डालकर पोस्ट क्यों कर रहे हैं. हालांकि, कुछ ऐसे भी यूज़र्स हैं जिनका कहना है कि अमिताभ बच्चन शायद इस कदर दुखी हैं कि उनके पास बोलने के लिए कुछ शब्द नहीं बचा है वो निशब्द हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 'हमें पाकिस्तानी सेना के कटे हुए सिर चाहिए', पहलगाम आतंकी हमले पर खौला मनोज मुंतशिर का खून