'हमें पाकिस्तानी सेना के कटे हुए सिर चाहिए', पहलगाम आतंकी हमले पर खौला मनोज मुंतशिर का खून

Manoj Muntashir On Pahalgam Terror Attack: लिरिसिस्ट और स्क्रीन राइटर मनोज मुंतशिर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर गहरी पीड़ा और रोष जाहिर किया है.

Manoj Muntashir On Pahalgam Terror Attack: लिरिसिस्ट और स्क्रीन राइटर मनोज मुंतशिर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर गहरी पीड़ा और रोष जाहिर किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Manoj Muntashir loose control on Pahalgam terror attack he said We want the severed heads of Pakistani army

Manoj Muntashir On Pahalgam Terror Attack

Manoj Muntashir On Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की हर कोई कोई कड़ी निंदा कर रहा है. कई बड़े सितारों ने भी इस घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. ऐसे में  लिरिसिस्ट और स्क्रीन राइटर मनोज मुंतशिर का भी इस घटना पर खून खोल गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में वो बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने  पीएम मोदी से अपील भी की है. 

Advertisment

पहलगाम  हमले पर खौला मनोज मुंतशिर का खून

मनोज मुंतशिर ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर पोस्ट की है. इस वीडियो के कैप्शन में मनोज ने कहा, 'मैं ये वीडियो कभी बनाना नहीं चाहता था.' वहीं उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर वीडियो में कहा, 'मुस्लमान हो, अच्छा कलमा पढ़कर सुनाओ, नहीं आता, हिंदू हो...बधाई हो ये गोलियां आपके किसी अपने को नहीं लगी. पहलगाम में आपका कोई बीटा या भाई नहीं मारा गया. लेकिन कितने दिन बचोगे. अगर कश्मीर में नहीं, तो आप मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे, कोलकाता में,  गोधरा में, दिल्ली में या मुजफ्फरनगर में मारे जाओगे. अगर आपने शेर की जगह बकरी बनना स्वीकार कर लिया है, तो कटने के लिए तैयार रहो. नंबर बस आने ही वाला है.'

उन्होंने वीडियो में आगे कहा, 'एक आईडिया है मेरे पास हर-हर महादेव बोलकर तो तुम एक हो नहीं सकते तो अल्लाह अकबर बोलकर घुटने ही टेक दो. कलमा ही सीख लो जान तो बच जाएगी. बुरा लग रहा है ना, उंगलियां मचल रही होंगी मुझे कमेंट में गालियां सेने का मन कर रहा होगा. जितनी उंगलियां मचल रही हैं उतनी अगर तुम्हरी भुजाएं फड़क रही होती तो 25  निर्दोष हिंदूओं की ऐसी अकाल मृत्यु नहीं होती. प्रॉब्लम ये है कि तुम अब भी नहीं समझोगे. मैं कहूंगा हिंदू खतरे में है तुम कहोगे संघी है आरएसएस वाला है.'

मनोज मुंतशिर ने पीएम मोदी से की ये अपील

मुंतशिर ने कहा, 'जब पल्लवी ने आतंकवादियों से उसकी भी जान लेने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब दिया हम तुम्हें नहीं मरेंगे. जाओ और मोदी को बताओ.' इसके आगे मनोज ने पीएम से अपील की और कहा, 'हां, हम मोदी जी को बताएंगे. आप राष्ट्रपिता हैं. आप सो करोड़ हिंदुओं के पिता हैं. आपके बच्चों का कत्ल किया गया है. आपकी बेटियां विधवा हो गई हैं. माताओं ने आपके दरवाजे पर बेटों को खो दिया है. आप लेंगे हमारा प्रतिशोध, आपको लेना ही होगा. इस बार मुठभेड में चार केंचुए मारकर हमारा प्रतिशोध पूरा नहीं होगा, हमे पाकिस्तानी सेना के कटे हुए सिर चाहिए. हमारी प्रॉब्लम आतंकवाद नहीं पाकिस्तान की आर्मी है.'

'इतिहास लाशों को याद नहीं रखता'

उन्होंने आगे कहा, 'भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है, अगर हम अभी चुप रहे, तो हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए क्या विरासत छोड़ रहे हैं? इतिहास लाशों को याद नहीं रखता - यह विजेताओं को याद रखता है. मोदी जी, जो लंका नहीं जला सकता है वो हनुमान नहीं है जो रावण का वध  नहीं कर सकता वो राम नहीं है.' वीडियो को खत्म करते हुए उन्होंने कहा, 'हत्यारों ने हमारी एक बेटी से कहा, 'जाओ और मोदी को बताओ. हमने आपको बता दिया है, सर. अब ये आपकी बारी है.

ये भी पढ़ें: 'ये हिंदुओ- हिंदुओं क्यों कह रहे हैं', पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ये क्या बोल गए शत्रुघ्न सिन्हा?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Lyricist Manoj Muntashir Manoj Muntashir manoj muntashir news Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack Kashmir Pahalgam Terror Attack Manoj Muntashir On Pahalgam Terror Attack
      
Advertisment