ये हफ्ता होगा मजेदार, OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, जल्दी देखें पूरी लिस्ट

OTT Releases This Week: ये खबर ओटीटी लवर्स के लिए है. जी हां, हम आपके लिए इस हफ्ते की नई फिल्में और सीरीज रिलीज की लिस्ट लेकर आ गए हैं. तो चलिए जानते हैं इनके नाम.

OTT Releases This Week: ये खबर ओटीटी लवर्स के लिए है. जी हां, हम आपके लिए इस हफ्ते की नई फिल्में और सीरीज रिलीज की लिस्ट लेकर आ गए हैं. तो चलिए जानते हैं इनके नाम.

author-image
Uma Sharma
New Update
OTT Releases This Week these movies and series will be released know full list

OTT Releases This Week

OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स लवर्स हर हफ्ते नई-नई फिल्मों और सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन अक्सर ये तय करना मुश्किल होता है कि इतने सारे नए रिलीज में क्या देखा जाए. वहीं इस हफ्ते भी ओटीटी पर कुछ खास फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो हॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा और कोरियन ड्रामा तक फैली हुई हैं. तो फिर आइए बिना देरी किए नजर डालते हैं इस हफ्ते की  ओटीटी रिलीज पर.

The Map that leads to You

Advertisment

इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर 20 अगस्त को देख सकते हैं. इस फिल्म में मैडलिन क्लाइन, केजे अपा, सोफिया वाइली, मैडिसन थॉम्पसन, जोश लुकस जैसे स्टार्स नजर आएंगे. इस फिल्म को Lasse Hallström ने डायरेक्ट किया है और बता दें कि ये एक रोमांटिक ड्रामा है. 

पीसमेकर सीजन 2

पीसमेकर का दूसरा सीजन आने वाला है. ये सीरीज 21 अगस्त को रिलीज होगी. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.  इस सीरीज में जॉन सीना, डेनिएल ब्रूक्स, फ्रेडी स्ट्रोमा, जेनिफर हॉलैंड, फ्रैंक ग्रिलो जैसे स्टार्स नजर आएंगे. सीरीज का पहला सीजन 2022 में रिलीज हुआ था.

Maareesan 

ये तमिल फिल्म है और 22 अगस्त को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें फहाद फासिल और Vadivelu लीड रोल में हैं. फिल्म को सुधीश शंकर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 25 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई थी. अगर आपने थिएटर में नहीं देखी तो इसे आप ओटीटी पर अब देख सकते हैं. इस फिल्म को तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में देख पाएंगे. थिएटर रिलीज में फिल्म में को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था.

Bon Appetit, Your Majesty  

ये सीरीज 23 अगस्त को रिलीज होगी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. इस कोरियन ड्रामा में Im Yoon-ah, Lee Chae-min, Kang Han-na जैसे स्टार्स हैं. ये एक रोमांटिक ड्रामा है. इसे Jang Tae-yoo ने डायरेक्ट किया है. सीरीज ट्रेलर रिलीज के बाद से ही खबरों में हैं.

ये भी पढ़ें: 'अब मेरी बॉडी में वो ताकत नहीं', आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने पर R Madhavan ने कही ये बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें OTT Releases This Week ott movies latest ott movies new ott movies
Advertisment