इस हफ्ते OTT पर मचेगा धमाल, थ्रिलर, कॉमेडी से सस्पेंस तक, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

OTT Release 1 To 7 September: अगर आप भी ओटीटी पर अच्छे कॉन्टेंट का इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. जी हां, इस हफ्ते ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर से लेकर सस्पेंस ड्रामा तक कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं.

OTT Release 1 To 7 September: अगर आप भी ओटीटी पर अच्छे कॉन्टेंट का इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. जी हां, इस हफ्ते ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर से लेकर सस्पेंस ड्रामा तक कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
OTT Release this week wednesday 2 to inspector zende these films and series will be released

OTT Release 1 To 7 September

OTT Release 1 To 7 September: हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट की फुल डोज मिलने वाली है. जी हां, एक्शन, सस्पेंस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर कई नई फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं.  घर बैठे मनोरंजन का आनंद लेने वालों के लिए ये हफ्ता काफी खास रहने वाला है. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन से शो और फिल्में किस प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज हो रही हैं. 

Advertisment

इंस्पेक्टर झेंडे

मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ स्टारर 'इंस्पेक्टर ज़ेंडे' एक रियल-लाइफ इंस्पायर्ड क्राइम थ्रिलर है. ये फिल्म मुंबई पुलिस के अधिकारी मधुकर ज़ेंडे द्वारा कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज की गिरफ्तारी पर आधारित है. फिल्म में सचिन खेडेकर, भालचंद्र कदम, हरीश दुधाड़े और भरत सावले जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है. 

वेडनेसडे सीजन 2: पार्ट 2

‘वेडनेसडे’ के दूसरे सीजन का दूसरा भाग और भी ज्यादा सस्पेंस और थ्रिल लेकर आ रहा है. जेना ऑर्टेगा की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज में लेडी गागा एक रहस्यमयी टीचर के रूप में नजर आएंगी. साथ ही कैथरीन ज़ेटा-जोन्स, लुइस गुज़मैन और स्टीव बुसेमी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में होंगे. ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 3 सितंबर को रिलीज होने वाली है. 

लिलो एंड स्टिच

लिलो एंड स्टिच आपके बचपन की यादें ताजा कर देगी. निर्देशक डीन फ्लेशर कैंप ने 2002 की इस क्लासिक फिल्म को आधुनिक दर्शकों के लिए लाइव-एक्शन फिल्म के रूप में प्रेजेंट किया है. ये 3 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

द रनअराउंड्स

द रनअराउंड्स 5 सबसे अच्छे दोस्तों की कहानी है जो बड़ी उम्मीदों और महत्वाकांक्षाओं के साथ एक बैंड बनाते हैं. ये शो 1 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा.

राइज एंड फ़ॉल

आपको बता दें कि राइज एंड फ़ॉल एक रियलिटी शो है जिसे अशनीर ग्रोवर होस्ट करेंगे. 16 सेलिब्रिटी इसमें पार्टिसिपेट करते नजर आएंगे. 'रूलर्स वर्सेस वर्कर्स ' थीम पर बेस्ड इस शो में सेलेब्स कई टास्क करेंगे. शो में अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा और कई और सितारे नजर आएंगे. ये 6 सितंबर को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगा. 

कम्मट्टम

‘कम्मट्टम’ एक मलयालम वेब सीरीज है, जो इंस्पेक्टर एंटोनियो जॉर्ज की एक थ्रिलिंग जांच पर आधारित है. ये  ZEE5 पर 5 सितंबर को रिलीज होगी.

मालिक

राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'मालिक' अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रही है. फिल्म में मानुषी छिल्लर और हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 सितंबर को रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें: Jee Le Zaraa को लेकर Farhan Akhtar ने दिया बड़ा अपडेट, प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ को कास्ट करने पर कही ये बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ott Release new ott release this week ott movies latest ott movies OTT Release This Week
Advertisment