/newsnation/media/media_files/2025/09/01/farhan-akhtar-gave-big-update-on-film-jee-le-zaraa-said-this-on-casting-priyanka-chopra-and-katrina-2025-09-01-13-04-15.jpg)
Farhan Akhtar on Film Jee le Zaraa
Farhan Akhtar on Film Jee le Zaraa: साल 2021 में फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म 'जी ले जरा' का ऐलान किया था, जिसने दर्शकों में अच्छी खासी एक्साइटमेंट पैदा की थी. जी हां, फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी को लेकर चर्चाएं तेज थीं, लेकिन समय के साथ इसकी प्रगति ठप होती दिखी. वहीं अब जब साल 2025 आ गया है, तब भी फिल्म को लेकर सिर्फ अटकलें ही लगाई जा रही थीं. ऐसे में हाल ही में फरहान अख्तर ने इस प्रोजेक्ट पर खुलकर बात की है और फैंस के लिए उम्मीद की नई किरण जगाई है. तो चलिए हम आपको भी बताते हैं उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा?
फिल्म को लेकर फरहान ने कही ये बात
Our Stupid Reactions पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान फरहान अख्तर ने साफ किया कि ‘जी ले जरा’ बंद नहीं हुई है. उन्होंने कहा, 'मैं ये नहीं कहूंगा कि फिल्म ठंडे बास्ते में चली गई. मैं कहूंगा कि इसे अभी के लिए होल्ड पर रखा गया है. ये फिल्म जरूर बनेगी. स्क्रिप्ट बेहद शानदार है और इस पर काफी काम पहले ही हो चुका है. लोकेशन भी देखी जा चुकी है और गाने की रिकॉर्डिंग भी हो गई है. अब बस सही समय का इंतजार है जब हम इसे फिर से शुरू करें.'
स्टारकास्ट पर भी दी प्रतिक्रिया
वहीं फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर भी फरहान अख्तर ने बात की। उन्होंने कहा, 'कास्ट के बारे में अभी मैं कुछ नहीं कह सकता, क्या होगा और कब होगा, यह तय नहीं है. लेकिन क्या फिल्म बनेगी? हां, फिल्म जरूर बनेगी.'
गौरतलब है कि पहले इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के नाम सामने आए थे. हालांकि, अब फरहान के बयान से संकेत मिलते हैं कि कास्टिंग में बदलाव हो सकता है.
फरहान के पास है 'डॉन 3'
वहीं बता दें, फरहान ने 'दिल चाहता है' की 20वीं एनिवर्सिरी पर 'जी ले जरा' का ऐलान किया था. इस फिल्म से फरहान डायरेक्शन में एक बार फिर कमबैक करते. पर 2023 में उन्होंने 'डॉन 3' का ऐलान किया, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. आलिया की बात करें तो उनके पास 'अल्फा' और 'लव एंड वॉर' है. प्रियंका की बात करें तो उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. वो 'द ब्लफ', 'जजमेंट डे', 'एसएसएमबी 29' और 'कृष 4' में नजर आएंगी. वहीं कटरीना कैफ 2024 में 'मैरी क्रिसमस' में नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें: Sumona Chakravarti के साथ हुई शर्मनाक हरकत, खुद को असुरक्षित महसूस कर रही एक्ट्रेस