OTT Release This Week: शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 से अंखडा 2 तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये दमदार फिल्में-सीरीज

OTT Release This Week: अगर आप भी ओटीटी पर नया कंटेंट देखने का इंतजार कर रहे हैं. तो जनवरी 2026 का ये हफ्ता पूरा पैसा वसूल रहने वाला है. तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते क्या-क्या खास आ रहा है.

OTT Release This Week: अगर आप भी ओटीटी पर नया कंटेंट देखने का इंतजार कर रहे हैं. तो जनवरी 2026 का ये हफ्ता पूरा पैसा वसूल रहने वाला है. तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते क्या-क्या खास आ रहा है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
OTT Release This Week Shank Tank India Season 5 De De pyaar de 2 akhanda 2 masterchef india Season 9

OTT Release This Week-Sony Liv / T-series

OTT Release This Week: अगर आप भी ओटीटी पर नया कंटेंट देखने का इंतजार कर रहे हैं तो जनवरी 2026 का अगल हफ्ता आपके लिए मजेदार रहने वाला है. 5 जनवरी से 11 जनवरी के बीच कई नई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज मिलने वाला है. रिएलिटी शो, फॅमिली ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर होने वाला है ये हफ्ता. तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते क्या-क्या खास आ रहा है.

Advertisment

मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9 

खाना बनाने का सबसे पॉपुलर शो एक बार फिर नए सीजन के साथ लौट रहा है. मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9 को आप 5 जनवरी 2026 से सोनी लिव पर देख सकते हैं. 

शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 

बिजनेस और स्टार्टअप्स में दिलचस्पी रखने वालों के लिए खुशखबरी है. शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 (Shark Tank India Season 5) भी 5 जनवरी 2026 से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा. इस बार जज पैनल में वरुण अलघ, मोहित यादव और कनिका टेकरीवाल नजर आएंगे. 

अंखडा 2 

थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब 'अखंडा 2 तांडवम्' ओटीटी पर आ रही है. नंदमुरी बालकृष्ण की ये एक्शन फिल्म 9 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म में दमदार डायलॉग्स और भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा.

दे दे प्यार दे 2 

अगर हल्की-फुल्की कॉमेडी और फैमिली एंटरटेनमेंट पसंद है तो दे दे प्यार दे 2  आपने लिए है. अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह की ये फिल्म 9 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में आर. माधवन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

फ्रीडम एट मिटनाइट सीजन 2 

इतिहास और सच्ची कहानियों में रूचि रखने वालों के लिए ये सीरीज खास है. भारत-पाकिस्तान बंटवारे पर बेस्ड है. ये सीजन 9 जनवरी 2026 से सोनी लिव पर आएगी.

ये भी पढ़ें: माही विज ने जय भानुशाली से सैपरेशन की अनाउंसमेंट के बाद शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, मीडिया पर साधा निशाना

OTT Release This Week Shark Tank India Season 5
Advertisment