माही विज ने जय भानुशाली से सैपरेशन की अनाउंसमेंट के बाद शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, मीडिया पर साधा निशाना

Mahhi Vij-Jay Bhanushali: माही विज ने जय भानुशाली से सैपरेशन की अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. जिसमें एक्ट्रेस ने अपने एक्स हस्बैंड के साथ फोटो शेयर कर कुछ बातों के लिए नाराजगी जताई है.

Mahhi Vij-Jay Bhanushali: माही विज ने जय भानुशाली से सैपरेशन की अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. जिसमें एक्ट्रेस ने अपने एक्स हस्बैंड के साथ फोटो शेयर कर कुछ बातों के लिए नाराजगी जताई है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Mahhi Vij shares pic after separation announcement with Jay Bhanushali says media stop making it dir

Photograph: (Instagram)

Mahhi Vij-Jay Bhanushali: माही विज और जय भानुशाली के अलग होने की खबर ने फैंस को चौंका दिया है. 14 साल की शादी के बाद दोनों ने जब सैपरेशन की अनाउंसमेंट की, तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं. इसी बीच माही विज ने इंस्टाग्राम पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए. जिसमें सेल्फ-रिस्पेक्ट, गुड पर्सन और लाइफ चॉइस जैसे शब्द थे. इन स्टोरीज को देखकर लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि शायद माही अपने एक्स-हसबैंड जय भानुशाली पर तंज कस रही हैं. देखते ही देखते मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर जय को लेकर नेगेटिव बातें होने लगीं जिससे पूरा मामला और ज्यादा गरमा गया.

Advertisment

माही विज ने शेयर किया पोस्ट 

हालांकि माही विज ने इन सभी अटकलों पर खुद विराम लगा दिया. एक्ट्रेस ने जय भानुशाली के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए साफ लिखा, 'हां, ये हम हैं." एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "लाइक्स और कमेंट्स के लिए मीडिया किसी भी हद तक गिर सकता है. मेरी स्टोरीज जय के लिए नहीं हैं. इसे गंदा मत बनाओ, ठीक वैसे ही जैसे तुम्हारा जर्नलिज्म है.

माही विज ने मीडिया को जमकर लताड़ा 

माहि विज इसके बाद एक और पोस्ट शेयर कर मीडिया को खूब लताड़ा और लिखा कि, "चलो लोगों के बीबीएस से निकल के कुछ तो मिल रहा मीडिया को पोस्ट करने के लिए. क्रिप्टिक पोस्ट, हाहाहाहा... कितने बुरे हाल हैं लोगों के, पैंटी तक के वीडियो डाल देते हैं."

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों राहुल खन्ना ने अब तक नहीं देखी Dhurandhar? खुद अक्षय खन्ना के भाई ने किया खुलासा

Mahhi Vij Jay Bhanushali
Advertisment