/newsnation/media/media_files/2026/01/05/mahhi-vij-shares-pic-after-separation-announcement-with-jay-bhanushali-says-media-stop-making-it-dir-2026-01-05-17-50-18.jpg)
Photograph: (Instagram)
Mahhi Vij-Jay Bhanushali: माही विज और जय भानुशाली के अलग होने की खबर ने फैंस को चौंका दिया है. 14 साल की शादी के बाद दोनों ने जब सैपरेशन की अनाउंसमेंट की, तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं. इसी बीच माही विज ने इंस्टाग्राम पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए. जिसमें सेल्फ-रिस्पेक्ट, गुड पर्सन और लाइफ चॉइस जैसे शब्द थे. इन स्टोरीज को देखकर लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि शायद माही अपने एक्स-हसबैंड जय भानुशाली पर तंज कस रही हैं. देखते ही देखते मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर जय को लेकर नेगेटिव बातें होने लगीं जिससे पूरा मामला और ज्यादा गरमा गया.
/newsnation/media/post_attachments/a1bd1ccd-efa.png)
माही विज ने शेयर किया पोस्ट
हालांकि माही विज ने इन सभी अटकलों पर खुद विराम लगा दिया. एक्ट्रेस ने जय भानुशाली के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए साफ लिखा, 'हां, ये हम हैं." एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "लाइक्स और कमेंट्स के लिए मीडिया किसी भी हद तक गिर सकता है. मेरी स्टोरीज जय के लिए नहीं हैं. इसे गंदा मत बनाओ, ठीक वैसे ही जैसे तुम्हारा जर्नलिज्म है.
माही विज ने मीडिया को जमकर लताड़ा
माहि विज इसके बाद एक और पोस्ट शेयर कर मीडिया को खूब लताड़ा और लिखा कि, "चलो लोगों के बीबीएस से निकल के कुछ तो मिल रहा मीडिया को पोस्ट करने के लिए. क्रिप्टिक पोस्ट, हाहाहाहा... कितने बुरे हाल हैं लोगों के, पैंटी तक के वीडियो डाल देते हैं."
/newsnation/media/post_attachments/3059e46b-3d4.png)
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों राहुल खन्ना ने अब तक नहीं देखी Dhurandhar? खुद अक्षय खन्ना के भाई ने किया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us