आखिर क्यों राहुल खन्ना ने अब तक नहीं देखी Dhurandhar? खुद अक्षय खन्ना के भाई ने किया खुलासा

Akshaye Khanna Brother Not Watched Dhurandhar: दुनिया भर में छाई धुरंधर लेकिन फिल्म रिलीज के 30 दिन बाद भी अभी तक अक्षय खन्ना ने भाई राहुल खन्ना ने ये फिल्म नहीं देखी. इस बात का खुलासा खुद राहुल ने एक इंटरव्यू में किया है.

Akshaye Khanna Brother Not Watched Dhurandhar: दुनिया भर में छाई धुरंधर लेकिन फिल्म रिलीज के 30 दिन बाद भी अभी तक अक्षय खन्ना ने भाई राहुल खन्ना ने ये फिल्म नहीं देखी. इस बात का खुलासा खुद राहुल ने एक इंटरव्यू में किया है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Akshaye Khanna Brother Rahul Not Watched Dhurandhar yet

Akshaye Khanna / Rahul Khanna Photograph: (Instagram)

Akshaye Khanna Brother Not Watched Dhurandhar: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर 31 दिनों बाद भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और देश-विदेश में जमकर कमाई कर रही है. रणवीर सिंह स्टारर इस जासूसी थ्रिलर को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से खूब प्यार मिल रहा है. खासकर अक्षय खन्ना की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इतनी बड़ी सफलता के बावजूद अक्षय खन्ना के भाई राहुल खन्ना ने अब तक ये फिल्म नहीं देखी. राहुल ने खुद बताया कि रिलीज के 30 दिन बाद भी उन्होंने फिल्म क्यों नहीं देखी.

Advertisment

'मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है'

राहुल खन्ना ने मिड-डे को इंटरव्यू देते खुलासा किया कि क्यों फिल्म के रिलीज होने के इतने दिन बाद भी अभी तक राहुल ने धुरंधर नहीं देखी, 'मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, मैं अक्षय खन्ना के दिखाने का इंतजार कर रहा हूं. वो जो भी पहनते हैं, शानदार लगते हैं, मुझे यकीन है कि वो बहुत अच्छे लगे हैं.' इसलिए, राहुल अक्षय के साथ एक स्पेशल स्क्रीनिंग में धुरंधर को देखने का इंतजार कर रहे हैं. यही वजह है कि राहुल खन्ना ने धुरंधर देखने और फिल्म पर अपना फीडबैक देने में देरी की है.

फिल्म ने इतना किया है कलेक्शन 

रणवीर सिंह अक्षय खन्ना स्टारर ने अपने 31वें दिन लगभग 12.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. भारत में धुरंधर का कुल कलेक्शन अब लगभग 772.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चूका है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है जो इसकी जबरदस्त लोकप्रियता को दिखाता है.

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह, जानें फिल्मों के अलावा कहां से करते हैं मोटी कमाई?

akshaye khanna Rahul Khanna dhurandhar
Advertisment