'Mirai' से 'Maharani 4' तक, इस हफ्ते OTT पर ये धांसू फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज, नोट कर लें डेट

Ott Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने वाली है, तो ऐसे में चलिए जानते इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.

Ott Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने वाली है, तो ऐसे में चलिए जानते इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
ott release this week maharani 4 baramulla bad girl thode door thode paas Mirai

Mirai-Maharani 4 Photograph: (Dharma Production You tube/Sony Liv Instagram)

Ott Release This Week: नवंबर का महीने शुरू होते ही ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का प्लैटर भी नई फिल्मों और सीरीज से सज गया है. इस हफ्ते ओटीटी पर एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा से भरपुर ये फिल्में और सीरीज का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते है कौन सी फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है.

Advertisment

बैड गर्ल (Bad Girl)

फिल्म 'बैड गर्ल' 4 नवंबर को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म की कहानी की बात करे तो युवा लड़की की प्रेरणादायक यात्रा को दर्शाती है, जो अपनी जिंदगी की उलझनों, सपनों और हकीकत के संघर्षों से जूझती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे यंग लड़की परिस्थितियों से लड़ते हुए अपने सपनों को साकार करने की कोशिश करती है. इस रियल- लाइफ इंस्पायर्ड ड्रामा में अनजली शिवरामन लीड रोल में हैं.

महारानी सीजन 4 (Maharani 4)

सीरीज महारानी एक बार फिर राजनीति की गहराइयों में उतरने को तैयार है. इस पॉलिटिकल ड्रामा के नए सीजन में हुमा कुरैशी रानी भारती के किरदार में महारानी सीजन 4 में वापसी कर रही है, जो अब पहले से कही  अधिक अनुभवी, सशक्त और महत्वाकांक्षी हैं. महारानी सीजन 4 को 7 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम की जाएगी.

थोड़े दूर थोड़े पास (Thode Door Thode Paas)

फैमिली ड्रामा थोड़े दूर थोड़े पास, जिसमें कैप्टन अश्विन मेहता अपने बिखरे परिवार को फिर से जोड़ने के लिए एक अनोखी चुनौती रखते हैं. इस ड्रामा को आप 7 नवंबर से जी 5 से देख सकते है.

मिराई (Mirai)

मिराई एक तेलुगु फैंटेसी एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन कार्तिक गट्टमनेनी ने किया है. फिल्म में तेजा सज्जा, मंचू मनोज, जगपति बाबू, जयराम, श्रेया सरन और रितिका नायक मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं मिराई ने बड़े पर्दे पर रिलीज होने के ठीक चार हफ्ते बाद, 10 अक्टूबर 2025 को जिओ हॉटस्टार पर भारत के दक्षिण भाषाओं में डेब्यू किया था. अब इसका हिंदी वर्जन 7 नवंबर से जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.

बारामुल्ला (Baramulla)

फिल्म बारामुल्ला एक परानॉर्मल मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है, जिसमें मानव कौल मुख्य भूमिका में हैं. आप इस फिल्म को 7 नवंबर से नेटफिल्क्स पर देख सकते है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बिग बॉस की इस हसीना के बॉयफ्रेंड की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री? राइज एंड फॉल में मचा चुके हैं धमाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Baramulla Ott Release Mirai OTT Release Maharani Season 4 OTT Release Date
Advertisment