अक्टूबर का आखिरी हफ्ता होगा मजेदार, 'कांतारा- चैप्टर 1' से 'लोकाह' तक, OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्में-सीरीज

OTT Release This Week: हर हफ्ते सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी ढेर सारी फिल्में रिलीज होती है. साथ ही कई वेब सीरीज भी देखने को मिलती है. चलिए जानते हैं अक्टूबर के आखिरी हफ्ते क्या कुछ देखने को मिलने वाला है.

OTT Release This Week: हर हफ्ते सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी ढेर सारी फिल्में रिलीज होती है. साथ ही कई वेब सीरीज भी देखने को मिलती है. चलिए जानते हैं अक्टूबर के आखिरी हफ्ते क्या कुछ देखने को मिलने वाला है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Lokah-Kantara

Lokah-Kantara Photograph: (Social Media)

OTT Release This Week: हर हफ्ते सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाती है. अक्टूबर 2025 के आखिरी हफ्ते में भी ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज होने वाली है. खासतौर पर साउथ सिनेमा की हिट फिल्में भी इस बार एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं. अगर आपको भी घर पर रहकर कुछ देखना पसंद हैं तो हम आपके लिए उन फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप अपना विकेंड शानदार कर सकते हैं. 

Advertisment

1. कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1)

ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया और  बॉक्स-ऑफिस पर भी शानदार कमाई की. अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. ये फिल्म 31 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी जाएगी. आप इसे कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम में देख सकते हैं. हालांकि हिंदी में देखने के लिए दर्शकों को अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा.

2. लोका चैप्टर 1 चंद्रा (Lokah Chapter 1: Chandra)

'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' एक  फीमेल सुपरहीरो फिल्म है. फिल्म में प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में हैं. उन्होंने अपने एक्शन अवतार से फैंस को हैरान कर दिया. . फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ग्लोबली 300 करोड़ कमाए वहीं, अब ये कांतारा: चैप्टर 1 की तरह  31 अक्टूबर को ही रिलीज हो रही है. हालांकि इसे जिओ हॉटस्टार पर मलयालम, तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, मराठी भाषा में देखा जा सकेगा.

3. इडली कढ़ाई (Idly Kadai)

साउथ एक्टर धनुष की फिल्म 'इडली कढ़ाई' भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म की कहानी तमिलनाडु के एक युवक मुरुगन की है, अपने पिता की इडली कु दुकान छोड़कर मगुरई कंपनी में काम करने जाता है और वहां उसे एक लड़की से प्यार होता है. ये फिल्म  तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम भाषा में नेटफ्लिक्स पर 28 अक्टूबर को रिलीज होगी.

4. बागी 4 (Baaghi 4)

टाइगर श्रॉफ की फिल्में 'बागी 4' भी इस हफ्ते 31 अक्टूबर को रिलीज हो ने जा रही हैं. फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी प्यार के लिए जंग लड़ने की है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

5. द विचर सीजन 4 (The Witcher 4)

हॉलीवुड की फेमस वेब सीरीज 'द विचर' का चौथा सीजन भी इस हफ्ते दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है. ये शो पोलिश लेखक आंद्रेज सपकोव्स्की की किताब पर आधारित है, जिसमें  जादू, युद्ध और राजनीति की जटिल दुनिया को दिखाया गया है. इस सीरीज को आप 30 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कैंसर ट्रीटमेंट के चलते दीपिका कक्कड़ के झड़ रहे बाल, हिना खान की तरह उठाया ये कदम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Baaghi 4 Kantara Chapter 1 Ott Release मनोरंजन न्यूज़ lokah chapter 1 Chandra
Advertisment