इस हफ्ते बिलकुल भी बोर नहीं होंगे आप, रिलीज हो रही एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज

OTT Release This Week: ओटीटी पर इस हफ्तें कई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होने जा रही हैं. तो अगर आप भी बोर नहीं होना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इनके नाम.

OTT Release This Week: ओटीटी पर इस हफ्तें कई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होने जा रही हैं. तो अगर आप भी बोर नहीं होना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इनके नाम.

author-image
Uma Sharma
New Update
OTT Release This Week chhorii 2 to Deadlinethese great movies and series .......

Image Source Social Media

OTT Release This Week: अगर आपको भी सिनेमा जाकर फिल्में देखना पसंद नहीं है और आप अपने घर पर बैठकर ही फिल्म या वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. जी हां, हम आपके लिए लेकर आ गए हैं. शानदार फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट. तो चलिए आपको बिना देर किए बताते हैं ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म और वेब सीरीज के बारे में.

Advertisment

छोरी 2 

ये हॉरर फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है. नुसरत भरूचा इस फिल्म में साक्षी के किरदार में हैं, जो डरावने रहस्यों से जूझती हैं. वहीं अब इसकी नई कहानी में और भी डर और सस्पेंस है. बता दें, ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है.  

द लास्ट ऑफ अस 2 

ये मशहूर वीडियो गेम पर आधारित सीरीज का दूसरा सीजन है. इसमें जोएल और एली की कहानी आगे बढ़ती है, जो एक खतरनाक दुनिया में जिंदगी की जंग लड़ते हैं. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर 13 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाला है. 

ब्लैक मिरर 7 

यह साइंस-फिक्शन सीरीज का सातवां सीजन है, जो टेक्नोलॉजी और इंसानी जिंदगी की डार्क साइड को दिखाता है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाला है. 

द रोड 

ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. एक परिवार की सैर के दौरान एक रहस्यमयी सड़क पर फंसने की कहानी है, जहां हर मोड़ पर खतरा है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 8 अप्रैल 2025  को रिलीज होने वाली है. 

डेडलाइन 

ये थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक जर्नलिस्ट को 24 घंटे में एक बड़ा खुलासा करना है, वरना उसकी जान खतरे में पड़ जाएगी. बता दें कि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 13 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है. 

अंधेरा 

ये हॉरर सीरीज है, जो एक छोटे से गांव में अजीब घटनाओं की पड़ताल करती है. एक पुलिसवाला और एक पत्रकार मिलकर रहस्य सुलझाते हैं. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर 9 अप्रैल 2025 को रिलीज हो रही है. 

ये भी पढ़ें: अनुपम खेर के सौतेले बेटे का छलका दर्द, बोले- 'मेरे दो पिता फिर भी नहीं मिला किसी का साथ'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi OTT Ott Release new ott release this week OTT Release This Weekend Chhorii 2
      
Advertisment