Sikandar Kher on Anupam: बॉलीवुड एक्टर सिकंदर खेर (Sikandar Kher)ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. लोग उनकी एक्टिंग को भी खूब पसंद करते हैं. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि सिकंदर दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) के सौतेले बेटे हैं.
Advertisment
सिकंदर किरण खेर और गौतम बेरी के बेटे है. वहीं, दो पिता होने के बावजूद सिकंदर को कभी इनका साथ नहीं मिला. इन दिनों सिकंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने दोनों पिता संग रिश्ते के बारे में बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अनुपम खेर को लेकर भी बहुत कुछ कहा, चलिए जानते हैं.
कैसा है सिकंदर का अनुपम संग रिश्ता
कुछ समय पहले एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में सिकंदर ने अपने पिता के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके दो पिता थे लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. सिकंदर ने कहा- 'गौतम मेरे बायलॉजिक पिता हैं जिनकी 11 साल पहले डेथ हो गई. अनुपम पापा जो हमेशा के लिए मेरे पिता हैं. मेरे दो पिता थे लेकिन दोनों में से कोई भी मेरे साथ ज्यादा नहीं रहा है. क्योंकि दोनों बिजी थे. जब मेरे पापा और मेरी मां का तलाक हुआ, मैं मेरी मां और अनुपम पापा के साथ रहने लगा. लेकिन अनुपम पापा एक्टर बन गए और उनका करियर ग्रो होने लगा. तो वो ज्यादातर घर से बाहर रहते थे. मैं ज्यादातर अपनी मां के साथ रहा.'
अनुपम खेर से मिली ये सलाह
वहीं, सिकंदर ने अनुपम खेर से मिली सलाह के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा- 'अनुपम पापा ने मुझे हमेशा सिखाया है कि कभी भी हारने से मत डरना क्योंकि तुम्हारे पास हारने के लिए कुछ नहीं है. मैंने उनसे एक और बेहतरीन बात सीखी है कि भीगा हुआ आदमी कभी भी बारिश से नहीं डरता.' सिकंदर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार हॉलीवुड की फिल्म 'मंकी मैन' में देखा गया था. फिल्मों के अलावा वो वेब सीरीज में भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने वरुण धवन की सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' में भी काम किया है.