नीता अंबानी ने भजन गाकर बेटे अनंत का द्वारकाधीश मंदिर में किया स्वागत, छोटी बहू राधिका भी हुईं शामिल

Nita Ambani Viral Video: रामनवमी के अवसर पर अनंत अंबानी अपनी पदयात्रा पुरी कर द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे गए हैं. इस दौरान नीता अंबानी ने भजन गाकर बेटे का स्वागत किया.

Nita Ambani Viral Video: रामनवमी के अवसर पर अनंत अंबानी अपनी पदयात्रा पुरी कर द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे गए हैं. इस दौरान नीता अंबानी ने भजन गाकर बेटे का स्वागत किया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anantे

Nita Ambani Viral Video: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत (Anant Ambani) की जब से राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से शादी हुई है, तब से ही वो चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच अब अनंत ने जामनगर से द्वारकाधीश तक की पदयात्रा पूरी कर ली है और रामनवमी के अवसर पर मंदिर पहुंचे हैं. ऐसे में अनंत का बेहद ही भव्य तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान नीता अंबानी और राधिक मर्चेंट भी नजर आए. अपने बेटे को इस दिव्य स्थान की पदयात्रा पूरी करते देखने के बाद नीता अंबानी ने भजन गाया और वो बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं. 

नीता अंबानी ने गाया भजन 

Advertisment

रामनवमी के अवसर पर जब अनंत अंबानी अपनी पदयात्रा (Anant Ambani Padyatra) पूरी कर द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत किया गया. मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोग नजर आए और शारदा पीठ के ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार किए. वहीं, छात्रों ने भी अनंत अंबानी के स्वागत में वैदिक मंत्रोच्चार किया. अनंत की यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान नीता अंबानी भी भजन गाती नजर आईं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Nita Ambani Video) हो रहा है. नीता ने बेटे अनंत बहू राधिका के साथ मिलकर भजन गाया.

बेटे की यात्रा पर क्या बोलीं नीता?

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी ने बेटे की पदयात्रा पूरी होने पर कहा- 'एक मां के रूप में, अपने सबसे छोटे बेटे अनंत को द्वारकाधीश के इस दिव्य स्थान की पदयात्रा पूरी करते देखना बहुत गर्व की बात है. पिछले 10 दिनों से अनंत की पदयात्रा में शामिल सभी युवा हमारी संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. मैं द्वारकाधीश से यही प्रार्थना करती हूं कि अनंत को शक्ति प्रदान करें.'

वहीं, अनंत अंबानी ने भी अपनी इस यात्रा को पूरा करने के बाद लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा- 'मैं इस यात्रा में मेरे साथ शामिल होने वाले लोगों का भी धन्यवाद करता हूं. आज मेरी पत्नी और मेरी मां मेरे साथ हैं.' अनंत ने ये भी बताया कि उनके पिता ने उन्हें इस यात्रा के लिए हिम्मत दी थी. बता दें, अनंत 10 अप्रैल को अपने 30वें जन्मदिन से पहले द्वारका पहुंचे.

ये भी पढ़ें- रुपाली गांगुली बर्थडे की रात करने लगीं कर्मा की बातें, लाइव Video में फैंस से मांगा ये तोहफा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Anant Ambani Radhika Merchant latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें nita ambani
Advertisment