OTT This Week: जॉली एलएलबी 3 से निशांची तक, इस हफ्तें रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

OTT Release This Week: जॉली एलएलबी 3 से लेकर निशांची तक इस हफ्तें एक से बढ़ बढ़कर एक फिल्में ओर सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं, कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं.

OTT Release This Week: जॉली एलएलबी 3 से लेकर निशांची तक इस हफ्तें एक से बढ़ बढ़कर एक फिल्में ओर सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं, कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
ott release this november Week jolly llb 3 nishaanchi jurassic world inspecton bungalow

OTT Release This Week Photograph: (Star Studios Jar Pictures / Flip Films)

OTT Release This Week:अगर आप भी अपना वीकेंड पर फुलएंटरटेनमेंट होना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है. जी हां, ओटीटी पर इस वीकेंड एक से बढ़कर एक फिल्में ओर सीरीजरिलीज होने जा रही हैं. ये धांसू फिल्में और सीरीज आप नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, जी 5, सोनिलिव, प्राइम वीडियो समेत और भी अन्य ओटीटीप्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं इस हफ्तें कौन-कौन सी फिल्में और सीरीजओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं.

Advertisment

जुरासिकवर्ल्डरिबर्थ(Jurassic World Rebirth)

इस साई-फाईथ्रिलर में फार्मा कंपनी के मालिक मार्टिनक्रेब्स एक ऐसे दवा बनाना चाहते हैं, जो दिल की बीमारी को रोक सके. लेकिन ट्विस्ट ये है किइसके लिए उन्हें डायनासोर की हड्डियों से जीन निकलने कि जरूरत पड़ती है. और यही से शुरू होती है कहानी. वहीं, जुरासिकवर्ल्डरिबर्थ को आप 14 नवंबर से जिओहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

इंस्पेक्शन बंगला (Inspection Bungalow)

हॉरर और कॉमेडी का धमाकेदार मिक्स सब इंस्पेक्टर विष्णु अपने पुलिस स्टेशन को एक पुराने, भूतियाइंस्पेक्शन बंगले में शिफ्ट करता है, बस आग की कहानी आप इस वेबसीरीज के एपिसोड में देखना. वहीं. ये हॉररकॉमेडीवेबसीरीज 14 नवंबर को जी 5 पर देख सकते हैं.

जॉलीएलएलबी 3 (Jolly LLB 3)

अक्षय कुमार और अरशदवारसी एक बार फिर कोर्टरूम में भिड़ने वाले हैं. इस बार दोनों 'जॉली' एक जमीन के लिए आमने-सामने आते हैं, और लीगलकॉमेडी का डबल तड़का देखने को मिलगा. आप इस फिल्म को 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

निशांची (Nishaanchi)

फिल्म निशांचीकानपूर के दो जुड़वां भाई, बबलू और डबलू, की कहानी है. वहीं, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस के रिलीज के बाद से फैंस से काफी प्यार मिल रहा है. आप भी इस फिल्म को अब ओटीटीप्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 14 नवंबर से देख सकते हैं.

इन योरड्रीम्स(In Your Dreams)

'इन योरड्रीम्स' एक एनिमेटेड फिल्म है. जो नेटफ्लिक्स पर 14 नवंबर से स्ट्रीम होगी. फैंस इस एनिमेटेड फिल्म के लिए काफी एक्ससिटेड नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता का का उल्टा चश्मा' शो की रुचि लोगों में बनाए रखने के लिए असित मोदी को करना पड़ता है ये काम

Jurassic World Rebirth Nishaanchi Jolly LLB 3 OTT Release This Week
Advertisment