OTT पर देखना चाहते हैं कुछ अच्छा तो Battleground से Aashram 3 तक हैं ये परफेक्ट शोज

MX Player Top 5 Shows: अगर आपने एमएक्स प्लेयर पर लेटेस्ट ट्रेंड कर रहे हैं शोज अभी तक नहीं देखे हैं, तो आज ही इन शोज को अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लीजिए.

MX Player Top 5 Shows: अगर आपने एमएक्स प्लेयर पर लेटेस्ट ट्रेंड कर रहे हैं शोज अभी तक नहीं देखे हैं, तो आज ही इन शोज को अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लीजिए.

author-image
Uma Sharma
New Update
OTT platform mx player watch Battleground to Aashram 3 these are the perfect shows ........

MX Player Top 5 Shows: अगर आप भी घर बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं और ओटीटी पर कुछ अच्छा देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. जी हां, इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे शोज और सीरीज के बारे में, जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाएगा. इस लिस्ट में ‘बैटलग्राउंड’ से लेकर ‘आश्रम 3’ तक के नाम शामिल हैं. बता दें, इन शोज को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं बाकी शोज के नाम.

माय गर्लफ्रेंड इस एन एलियन 2

Advertisment

ये कोरियन ड्रामा वेब शो एमएक्स प्लेयर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस शो को आप अपने पार्टनर के साथ फ्री टाइम में बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं.

बैटलग्राउंड 

रुबीना दिलैक, शिखर धवन, रजत दलाल, अभिषेक मल्हान और आसिम रियाज का ये रियलिटी शो दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. ये एक गेम शो है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को अपनी ताकत का टेस्ट देना पड़ता है. 

हिप हॉप इंडिया 2

इसके साथ ही रेमो डिसूजा और मलाइका अरोड़ा का ये डांसिंग रियलिटी शो तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इसमें कंटेस्टेंट्स अपनी डांसिंग स्किल से जजेस को इंप्रेस कर शो में अपनी जगह बनाते हैं.

आश्रम 3

इसके अलावा, बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का लेटेस्ट वेब शो चौथे नंबर पर एमएक्स प्लेयर पर ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि इसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया है. इस सीरीज में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार और त्रिधा चौधरी लीड रोल में नजर आए हैं. इसे फैंस अपना खूब प्यार दे रहे हैं. 

कैंपस बीट्स 5

ये रोमांटिक ड्रामा टीवी शो पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इसमें शांतनु माहेश्वरी और श्रुति सिन्हा लीड रोल में नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें:  अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी से पहले, जया बच्चन ने दी थी वॉर्निंग, कह डाली थी ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Battlegrounds Mobile India Web series aashram 3 Aashram 3 Aashram 3 Review Aashram 3 Part 2
Advertisment