अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी से पहले, जया बच्चन ने दी थी वॉर्निंग, कह डाली थी ये बात

Aishwarya-Abhishek Wedding Anniversary: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी से पहले जया बच्चन ने अपने अंदाज में अपने बेटे को ये वॉर्निंग दे डाली थी.

Aishwarya-Abhishek Wedding Anniversary: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी से पहले जया बच्चन ने अपने अंदाज में अपने बेटे को ये वॉर्निंग दे डाली थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jaya Bachchan had given warning to Abhishek Bachchan and Aishwarya rai Before marriage know why ........

Aishwarya-Abhishek Wedding Anniversary

Aishwarya Rai Bachchan and Abishek Bachchan Wedding Anniversary: बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक नाम अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का भी आता है. बता दें कि दोनों ने साल 2007 में सात फेरे लिए थे. ऐसे में 20 अप्रैल रविवार को दोनों की वेडिंग एनिवर्सरी है. इनकी शादी को 18 साल पूरे हो चुके हैं. वहीं काफी वक्त से दोनों की तलाक की खबरों ने भी तूल पकड़ा हुआ है. हालांकि इन अफवाहों के बाद भी दोनों ने कई बार मीडिया के सामने साथ आकर ये साबित कर दिया है कि इनका रिश्ता काफी मजबूत है.

Advertisment

चलिए दोनों की एनिवर्सरी पर हम आपको इनसे जुड़ा एक किस्सा बताते हैं. जब शादी से पहले जया बच्चन ने दोनों को वॉर्निंग दी थी. चलिए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या था?

जय बच्चन ने ऐश्वर्या और अभिषेक को दी थी ये वॉर्निंग 

जी हां, ये बात सच है कि शादी से पहले जया बच्चन ने ऐश और अभिषेक को वॉर्निंग दी थी. दरअसल, इन दोनों की शादी से पहले जया बच्चन ने करण जौहर के चैट शो में हिस्सा लिया था. इस दौरान जया के साथ उनकी बेटी श्वेता भी नजर आई थीं. इस शो में करण ने जया से पूछा था कि वो शादी से पहले ऐश्वर्या और अभिषेक को क्या सलाह देना चाहेंगी?

इस सवाल का जवाब देते हुए जया ने कहा था कि मैं बस इतना कहूंगी कि अगर बदतमीजी और गलत तरीके से व्यवहार हुआ तो चीजें काफी बदल जाएंगी. वहीं ऐश्वर्या की भाभी यानी श्वेता बच्चन ने ऐश की खूब तारीफ की थी. साथ ही उन्हें परफेक्ट बहू कहते हुए बोला कि वो काफी समझदार हैं और उन्हें सलाह की जररूत ही नहीं है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच Shubman Gill और Sara Tendulkar का हुआ ब्रेकअप? यहां से मिला हिंट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Abhishek-Aishwarya Rai Anniversary Jaya Bachchan abhishek aishwarya divorce Jaya Bachchan Controversy Abhishek- Aishwarya abhishek Aishwarya news abhishek aishwarya wedding Aishwarya-Abhishek Wedding Anniversary
      
Advertisment