OTT की वो 5 फिल्में जिनको लेकर हुआ काफी विवाद, स्टॉकहोम सिंड्रोम से लेकर गर्भपात को बढ़ावा देने के लगे थे आरोप

OTT Controversial Movies: हम आपको नेटफ्लिक्स की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें लेकर काफी विवाद हुआ था. चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में किस-किसका नाम है और इनसे जुड़े विवाद क्या है.

OTT Controversial Movies: हम आपको नेटफ्लिक्स की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें लेकर काफी विवाद हुआ था. चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में किस-किसका नाम है और इनसे जुड़े विवाद क्या है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Controversial Movies

Controversial Movies Photograph: (Social Media)

OTT Controversial Movies: सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी पर हर हफ्ते ढेर सारी फिल्में और सीरीज रिलीज की जाती हैं. कुछ फिल्में ऐसी होती है, जिनका कंटेंट विवाद खड़ा कर देता है, जिस वजह से उन्हें सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाता. लेकिन इन फिल्मो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाता है. नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते तमाम नई फिल्में और ऑरिजनल वेब सीरीज आती रहती हैं. लेकिन हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें लेकर काफी विवाद हुआ था. चलिए  जानते हैं, इस लिस्ट में किस-किसका नाम है और क्यों इन्हें लेकर विवाद हुआ.

Advertisment

1.क्यूटीज (Cuties)

Cuties
Cuties Photograph: (social media)

साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म के पोस्टर लेकर विवाद हुआ था. कहा गया था कि इसमें छोटी लड़कियों को काफी सेक्सुअल और सिडक्टिव तरीके से दिखाया गया है. जब ये विवाद बढ़ा तो नेटफ्लिक्स ने माफी मांगी थी, और कहा था कि इस फिल्म की कहानी उसी चीज का विरोध करने के बारे में है.

2. द प्लेटफॉर्म (The Platform)

The platform
The platform Photograph: (social media)

नेटफ्लिक्स की फिल्म द प्लेटफॉर्म में  एक भयानक और अजीब सी जेल की कहानी दिखाई गई थी, जिसे लेकर विवाद ये हुआ था कि इसमें नरभक्षी होने और नैतिक रूप से बहुत चीजें दिखाई गई, जो गलत थी. हालांकि फिल्म का यूनिक कॉन्सेप्ट लोगों को पसंद आया था.

365 डेज (365  Days)

365 days
365 days Photograph: (social media)

नेटफ्लिक्स पर साल 2020 में आई 365 डेज की कहानी एक ऐसी लड़की पर है, जिसे एक माफिया पसंद करता है और उसे किंडनैप कर लेता है. फिर वो माफिया लड़की को  उससे प्यार करने के लिए 365 डेज देता है. फिल्म पर किडनैपिंग, बलात्कार और स्टॉकहोम सिन्ड्रोम को बढ़ावा देने और सही ढंग से दिखाने का आरोप लगा था. इस फिल्म के कई पार्ट्स हैं.

ब्लॉन्ड  (Blonde)

blonde
blonde Photograph: (social media)

ब्लॉन्ड में अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल मर्लिन मुनरो की जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है. हालांकि फिल्म में इसे  काल्पनिक ढंग से गढ़ी हुई कहानी में पिरोकर पेश किया है, जिसे लेकर विवाद हुआ ता कि इसमें गर्भपात, शोषण और मेंटल ट्रॉमा को गलत ढंग से दिखाया गया है.

 फर्स्ट टेम्पटेशन ऑफ द क्राइस्ट (The First Temptation of Christ)

The First Temptation of Christ
The First Temptation of Christ Photograph: (Social Media)

साल 2019 में रिलीज हुई द फर्स्ट टेम्पटेशन ऑफ द क्राइस्ट में  ईसा मसीह को समलैंगिक के रूप में दिखाया गया है. जिसे लेकर दुनियाभर के कई ईसाई आहत हो गए थे.  

ये भी पढ़ें- कौन है Jaan? जिसे बताया जा रहा आमिर खान का नाजायज बेटा, अनुपम खेर भी कर चुके हैं मुलाकात

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi controversial movies netflix OTT Films
Advertisment