OSCAR अवार्ड के लिए इन सिंगर्स के 16 बार हुए नॉमिनेशन, एक बार भी नहीं मिली कामयाबी

Oscars 2025: जिस सिंगर के बारे में बात करने जा रहे हैं उन्होंने लेओनार्डो डी केप्रिओ और एल पचीनो जैसे एक्टर्स को भी इस रेस में पीछे छोड़ दिया है.

Oscars 2025: जिस सिंगर के बारे में बात करने जा रहे हैं उन्होंने लेओनार्डो डी केप्रिओ और एल पचीनो जैसे एक्टर्स को भी इस रेस में पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
sdgfss

image source social media

2025 Academy Awards: जहां हर तरफ ऑस्कर अवार्ड्स ने सोशल मीडिया पर अपनी धूम मचा रखी है, वहीं एक ऐसी आर्टिस्ट है जिसने कई नॉमिनेशंस मिलने के बावजूद बस हार का सामना किया है. लगातार 8 साल से नॉमिनेट होने के बावजूद ऑस्कर अवार्ड्स की रोशनी इस आर्टिस्ट पर पड़ ही नहीं पा रही है जिससे उनके डाई-हार्ड फैंस भी निराश है. चलिए जानते हैं उनके बारे में. 

Advertisment

बेस्ट ओरिजिनल सांग के लिए एक भी अवार्ड नहीं मिला

जिस आर्टिस्ट की बात हम कर रहे हैं वो है 68 साल की डायने वारेन जिनका जन्म 1956 में हुआ था. डायने एक अमेरिकन सांगराईटर है जिनके लिखे हुए गाने काफी ज्यादा फेमस है. वारेन का सबसे पहला सांग सॉलिटेयर नाम से साल 1983 में आया था जिसने उस वक़्त काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी. इसके बाद आने वाले सालों में उन्होंने काफी फेमस आर्टिस्ट्स के साथ कोलैबोरेशन भी किया जिसने डायने को ग्लोबल लेवल पर पॉप्युलरिटी दी थी.

 

हालांकि इतना पॉपुलर होने के बावजूद उन्हें हॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे प्रेस्टीजियस प्लेटफार्म ऑस्कर्स की तरफ से निराशा ही मिल पायी जिसने 16 नॉमिनेशंस के बावजूद भी डायने को आज भी उनका ड्यू क्रेडिट नहीं दिया है. साल 2025 के ऑस्कर्स में डायने को द जर्नी सांग के लिए बेस्ट ओरिजिनल सांग की केटेगरी में नामांकित किया गया था जो कि उनका 16th नॉमिनेशन था पर उन्हें यहाँ पर भी एक तगड़ी शिकस्त का सामना पड़ गया. 

हॉलीवुड के कई सूरमाओं से ज्यादा मिले नॉमिनेशंस 

भले डायने ने आज तक एक भी ऑस्कर्स नहीं जीता पर अगर उनके नॉमिनेशन नंबर्स की बात की जाए तो उन्होंने कई बड़े-बड़े एक्टर एक्ट्रेसेस को पछाड़ के रख दिया है. लिस्ट के मुताबिक हॉलीवुड के सूरमाओं में एक्टर एल पचीनो का नाम सबसे ऊपर आता है जिन्होंने टोटल 9 नॉमिनेशंस हासिल किए है, उनके बाद रोबर्ट डे नीरो का नाम लिया जाता है जिन्होंने 8 नॉमिनेशंस अपने नाम किए है. लिस्ट में और कई एक्टर्स का नाम भी शामिल है जिसमें लेओनार्डो डी केप्रिओ, केट विंस्लेट, डेनियल डे लेविस का नाम भी शामिल है पर सिंगर डायने के नॉमिनेशन नंबर्स के कोई आस-पास भी नहीं दिखाई पड़ता है.

ये भी पढ़ें: Alia Bhatt के कूल अवतार ने जीता फैंस का दिल, वाइट टॉप में स्टनिंग दिखीं एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Oscar Award Academy Awards oscar
      
Advertisment