Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों काफी ज्यादा बिजी हैं और ऐसा हो भी क्यों न, जब किसी आर्टिस्ट को एक के बाद एक शानदार प्रोजेक्ट्स करने का मौका मिल रहा हो तो उसका व्यस्त रहना लाजमी है. हाल ही में आलिया ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपने फैंस के साथ नजर आ रही हैं, क्या है पूरी बात चलिए जानते हैं.
आलिया ने अटेंड किया इवेंट
आलिया भट्ट ने अपने फैंस के लिए एक मीट एंड ग्रीट सेशन मुंबई में अटेंड किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की और उनके साथ पोज भी दिए, वहां पहुंचे पैपराजिस ने आलिया की ढेर सारी फोटोज भी क्लिक की जिनमें आलिया अपने कूल और कैसुअल अवतार में इवेंट का हिस्सा बनी थी.
एक्ट्रेस ने खुले बालों के साथ वाइट टॉप और ब्लू जीन्स का अटायर सेलेक्ट किया था जिसमें वो सिम्पलिसिटी से सबका दिल जीत रही हैं. इसके बाद आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज से अपनी टीम के साथ एक ग्रुप फोटो शेयर की और कैप्शन लिखा 'क्या दिन है'.
/newsnation/media/media_files/2025/03/03/vJqR92GNXkH9V9p0klHK.jpeg)
आलिया ने हटाई राहा की फोटोज
हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया से अपनी बेटी राहा की सारी तस्वीरों को हटाकर अपने फैंस में एक खलबली का माहौल बन दिया है, हालांकि इस पर आलिया ने कोई स्टेटमेंट तो नहीं दिया है, पर माना ऐसा जा रहा है कि हाल ही में हुए एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की वजह से ऐसा हो सकता है. इसके पहले आलिया अपने घर के बाहर मौजूद पैपराजिस से बातचीत करते हुए भी नजर आयी थी.
आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
आलिया अपनी आने वाली फिल्म अल्फा के लिए जोरो-शोरों से तैयारी में लगी हुई है जो वाई आर एफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म बताई जा रही है, फिल्म में आलिया के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्वरी वाघ भी नजर आएँगी. इसके अलावा आलिया संजय लीला भंसाली की आने वाली पीरियड ड्रामा लव एंड वॉर का भी हिस्सा है. फिल्म में वो अपने पति रणबीर कपूर और बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के साथ नजर आएँगी.
ये भी पढ़ें: इस एक्टर के घर से रंगे हाथों पकड़ी गई थी Shraddha, पिता शक्ति कूपर ने खींचकर निकाला था बाहर!