/newsnation/media/media_files/2026/01/05/dashavatar-2026-01-05-15-05-20.jpg)
Dashavatar Photograph: (Zee Studios)
Oscar 2026 'Dashavatar': 98वें अकादमी पुरस्कार का आयोजन कुछ महीनों में होने जा रहा है. ऐसे में ऑस्कर अवॉर्ड्स को लेकर भारतीय फिल्मों के नाम चर्चा में हैं. जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की बॉलीवुड फिल्म 'होमबाउंड' ऑस्कर 2026 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट की गई है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय रीजनल सिनेमा की भी एक फिल्म है जिसका नाम ऑस्कर के लिए चुना गया है. जी हां, मराठी मूवी दशावतार का नाम भी ऑस्कर अवॉर्ड 2026 में शामिल हो गया है. चलिए जानते हैं, इस फिल्म के बारे में-
ऑस्कर अवॉर्ड 2026 में मराठी फिल्म की एंट्री
ऑस्कर अवॉर्ड 2026 में इस बार मराठी सिनेमा भी अपनी धाक जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मराठी मूवी दशावतार को ऑस्कर 2026 की कंटेंशन लिस्ट में शामिल किया गया है, जिनमें कुल 150 मूवीज के नाम शामिल हैं. फिल्म 'दशावतार' के मेकर्स ने 4 जनवरी को बताया कि इसे ऑस्कर कंटेंशन लिस्ट में जगह मिली है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में जी स्टूडियोज ने लिखा- 'ऑस्कर कंटेंशन लिस्ट में शामिल होने वाली पहली मराठी फिल्म. लाल मिट्टी से जन्मी. परंपराओं से पोषित. अब ग्लोबल. दशावतार ऑस्कर की ओर बढ़ रही है!' इसके साथ ही, 'दशावतार' इस लिस्ट में जगह बनाने वाली पहली मराठी फिल्म बन गई है.'
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म दशावतार (Dashavatar) की कहानी की बात करें तो इसमें एक वृद्ध कलाकार की कहानी दिखाई गई है, जो नृत्यकला करता है और उसका अंतिम नाटक एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संघर्ष में बदल जाता है. वो थिएटर में भगवान विष्णु के अवतारों का अभिनय करता है. यह फिल्म मिथकों और वास्तविकता को मिलाकर बलिदान, आस्था, विरासत और प्रकृति के संरक्षण के संघर्ष को दर्शाती है. फिल्म में लीड रोल में दिलीप प्रभावलकर (Dilip Prabhavalkar) नजर आए हैं. ये फिल्म पिछले साल 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं, अब ये भारत का नाम रोशन करने की ओर बढ़ रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us