'मैं अपने फैसले से पूरी तरह संतुष्ट हूं', धर्मेंद्र की अलग-अलग प्रेयर मीट पर हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी, सनी-बॉबी को लेकर कही ये बात

Hema Malini On Dharmendra Separate Prayer Meet: धर्मेंद्र की अलगअलग प्रेयर मीट आयोजित करने पर हेमा मालिनी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इसे लेकर क्या कुछ कहा?

Hema Malini On Dharmendra Separate Prayer Meet: धर्मेंद्र की अलगअलग प्रेयर मीट आयोजित करने पर हेमा मालिनी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इसे लेकर क्या कुछ कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Hema Malini On Dharmendra

Hema Malini Dharmendra

Hema Malini On Dharmendra Separate Prayer Meet: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का पिछले साल 24 नवंबर को निधन हो गया था. धर्मेंद्र अपने 90वें जन्मदिन से ठीक 15 दिन पहले इस दुनिया को वह्हाद कर चले गए थे. वहीं धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार की ओर से 27 नवंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और पहली पत्नी प्रकाश कौर मौजूद थीं. इस प्रार्थना सभा में सलमान खान, रेखा, विद्या बालन, ऐश्वर्या राय बच्चन समेत कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की.

Advertisment

इसके साथ ही, इसी दिन धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने मुंबई स्थित अपने घर पर अलग से पूजा और भजन का आयोजन किया था. इस दौरान उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल भी उनके साथ थीं. हेमा मालिनी और उनकी बेटियां देओल परिवार की प्रेयर मीट में शामिल नहीं हुई थीं. इसके बाद 11 दिसंबर को हेमा मालिनी ने नई दिल्ली में धर्मेंद्र की स्मृति में एक और प्रार्थना सभा आयोजित की. दिल्ली के जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में हुई इस सभा में अमित शाह, निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू, ओम बिरला, कंगना रनौत समेत कई नेता और फिल्म जगत की हस्तियां शामिल हुईं. अलग-अलग प्रार्थना सभाओं के बाद दोनों परिवारों के रिश्तों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं. ऐसे में अब हेमा मालिनी अलग प्रेयर मीट रखने को लेकर बात की है. 

'मैं अपने फैसले से पूरी तरह संतुष्ट हूं'

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने इन अटकलों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “यह हमारे घर का निजी मामला है. हमने आपस में बातचीत की थी. मैंने अपने घर पर प्रार्थना सभा इसलिए रखी क्योंकि मेरे सहयोगी और मित्र अलग-अलग लोग हैं. फिर मैंने दिल्ली में प्रार्थना सभा रखी क्योंकि मैं राजनीति में हूं और मेरे राजनीतिक मित्रों के लिए यह जरूरी था. मथुरा मेरा संसदीय क्षेत्र है और वहां के लोग धर्मजी से बेहद प्यार करते हैं, इसलिए वहां भी प्रार्थना सभा आयोजित की गई. मैं अपने फैसले से पूरी तरह संतुष्ट हूं.”

'सब कुछ बिल्कुल ठीक है'

इसी इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटों सनी, बॉबी देओल के साथ किसी भी तरह की अनबन की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “सब कुछ बिल्कुल ठीक है. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. लोग बेवजह यह सोचते हैं कि दो अलग-अलग परिवार हैं तो पता नहीं क्या होगा. हम सब एक-दूसरे के साथ अच्छे रिश्ते में हैं.”

'ये हमारे लिए एक असहनीय सदमा था'

वहीं जब उनसे धर्मेंद्र के लोनावला स्थित फार्महाउस को म्यूजियम में बदलने को लेकर सवाल किया गया, तो हेमा मालिनी ने बताया कि सनी देओल इस दिशा में कुछ योजना बना रहे हैं. हेमा मालिनी ने यह भी साझा किया कि परिवार धर्मेंद्र के ठीक होने और उनके 90वें जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की उम्मीद कर रहा था. उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए एक असहनीय सदमा था. एक महीने तक हम उनके बीमार रहने के दौरान संघर्ष करते रहे. अस्पताल में जो कुछ भी हो रहा था, उससे लगातार जूझ रहे थे. हम सभी साथ थे- मैं, ईशा, अहाना, सनी और बॉबी. पहले भी कई बार ऐसा हुआ था जब वो अस्पताल से ठीक होकर लौट आए थे.”

'अचानक वो हमें छोड़कर चले गए'

भावुक होते हुए उन्होंने आगे कहा, “मेरे जन्मदिन (16 अक्टूबर) पर उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी थीं. उनका जन्मदिन 8 दिसंबर को था, जब वो 90 साल के होने वाले थे. हम उसकी तैयारियां कर रहे थे, लेकिन अचानक वो हमें छोड़कर चले गए.” इस निजी नुकसान से उबरते हुए हेमा मालिनी अब फिर से काम पर लौट रही हैं. उन्होंने कहा, “मैं दोबारा अपना काम शुरू कर रही हूं. मथुरा जा रही हूं, अपने परफॉर्मेंस और शो शुरू करूंगी. मुझे लगता है कि काम करते रहना ही धर्मजी को खुश रखेगा.”

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह, जानें फिल्मों के अलावा कहां से करते हैं मोटी कमाई?

Hema Malini Dharmendra
Advertisment