Oscars 2025 Winners List: आखिरकार, साल 2025 के ऑस्कर्स का पर्दा गिर चुका है, इस साल के अवार्ड्स बेहद एक्साइटिंग थे. जहां एक तरफ 'द सब्सटेंस' जैसी फिल्म ने लोगों को चौंका के रख दिया वहीं 'अनोरा' जैसे एक माइंड ब्लोइंग कांसेप्ट ने भी ऑडियंस का दिल जीत लिया. शो को इस बार एमी विनिंग राइटर-कॉमेडियन कॉनन ओब्रायन ने होस्ट किया, जिन्होंने 'द सिम्पसंस' जैसे कल्ट शोज में काम किया है. आइए जानते हैं कि इस साल के ऑस्कर्स में किस एक्टर, एक्ट्रेस, मूवी, और डायरेक्टर ने मारी बाजी...
ऑस्कर्स 2025 विनर्स की फुल लिस्ट
बेस्ट फिल्म का अवार्ड 'अनोरा' ने जीता है.
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड 'एंड्रिअन ब्रॉडी' ने फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए जीता है.
बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड 'मिकी मैडिसन' ने 'अनोरा' के जरिये अपने नाम किया है.
बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड शॉन बेकर ने फिल्म अनोरा के लिए जीता है.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जो सलडाना ने फिल्म एमेलिआ पेरेज के लिए जीता है.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड कीरन कल्किन ने फिल्म द रियल पेन के लिए हासिल किया है.
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर फिल्म द सब्सटेंस के लिए पियरे ओलिवर पर्सिन, स्टेफानी गुलियन और मेरिलिन स्कार्सेली ने अपने नाम किया है.
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर कॉन्क्लेव को मिला.
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर फिल्म अनोरा ने जीता है.
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड पॉल ताजेवेल ने जीता.
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगिरी का अवार्ड फ्लो को मिला है.
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में आई एम नॉट ए रोबोट ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है.
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में आई एम स्टिल हेयर को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
बेस्ट साउंड और बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर ड्यून पार्ट 2 ने जीता है.
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनिंग कैटेगिरी में फिल्म विकेड के लिए नाथन क्राली को प्रोडक्शन डिजाइन और ली सैंडलेस को सेट डेकोरेशन के लिए मिला है.
बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर फिल्म अनोरा ने जीता है.
बेस्ट ओरिजनल स्कोर का ऑस्कर द ब्रूटलिस्ट को मिला है.
ये भी पढ़ें: शादी के इतने सालों बाद भी सुनी है इन हसीनाओं की कोख, एक तो कई बार झेल चुकी है IVF का दर्द