शादी के इतने सालों बाद भी सुनी है इन हसीनाओं की कोख, एक तो कई बार झेल चुकी है IVF का दर्द
Actress Not Getting Pregnant: मां बनना हर औरत के लिए बेहद खूबसूरत एहसास होता है. हालांकि बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं जिनकी शादी के सालों बाद भी कोख सुनी है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्र्रेस अंकिता लोखंडे कई बार बच्चे की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. लेकिन अभी तक एक्ट्रेस मां नहीं बनी है. हालांकि इन दिनों हसीना की प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ रही है.
2/7
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने साल 2016 में शादी की थी. दिव्यांका अभी तक मां नहीं बन पाईं हैं.
3/7
शबाना आजमी
शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से शादी की है. शबाना जावेद की दूसरी पत्नी है. एक्ट्रेस कभी मां नहीं बनी, वो जावेद अख्तर के बच्चे फरहान और जोया को बच्चों की तरह प्यार करती हैं.
Advertisment
4/7
संभावना सेठ
संभावना सेठ भी अभी तक मां नहीं बन पाई हैं. हसीना ने बताया था कि वो कई बार आईवीएफ करवा चुकी हैं लेकिन ये सफल नहीं रहा है.
5/7
सरगुन मेहता
टीवी और पंजाब की पॉपुलर एक्ट्रेस सरगुन मेहता और रवि दुबे की शादी 2013 में हुई थी. ये कपल अभी तक पेरेंट्स नहीं बने हैं. हालांकि इस बारे में ये कपल हमेशा चुप्पी साधे रखता है.
6/7
सायरा बानो
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो भी इस लिस्ट में शामिल है. सायरा ने 1966 में दिलीप कुमार से शादी की थी. एक्ट्रेस कभी मां नहीं बन पाईं.
7/7
पायल रोहतगी
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने साल 2022 में शादी की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो मां नहीं बन सकती हैं इस वजह से वो बच्चा अडॉप्ट करना चाहती हैं.