Actor photoshoot: बाॅलीवुड में यूं तो रणवीर सिंह अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि एक एक्टर ऐसा भी है, जो अपने लुक्स और स्टाइल के मामले में रणवीर सिंह को भी मात देता है. उनका फैशन देख लोगों का माथा घूम जाता है. अब हाल ही में एक बार फिर उस एक्टर ने कुछ ऐसा ही किया है. उनके लेटेस्ट लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.
साहिल का फैशन सेंस है अजीब
दरअसल, हम बात कर रहे हैं साहिल सलाथिया (Sahil Salathia) कि जो पिछले काफी समय से अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में हैं. 'पानीपत' फिल्म में किरदार निभाने के बाद वेब सीरीज 'पौरुषपुर में भी उनकी अदाकारी को सराहा गया. लेकिन इन सबसे ज्यादा उन्हें उनके अजीब फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. इनका फैशन सेंस रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से भी ज्यादा अजीब है. साहिल एक्टर के साथ-साथ वो एक मॉडल भी हैं और उन्हें अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है.
शरीर पर मोमबत्ती लगाकर करवाया फोटोशूट
अब हाल ही में साहिल ने एक बार अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया है, जिसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है.वायरल हो रही इन तस्वीरों में अभिनेता साहिल सलाथिया अपने शरीर पर मोमबत्ती लगाए नजर आ रहे हैं. उनके पूरे कंधे और पीठ पर मोमबत्ती की मोम लगी हुई है. दिवाली के मौके पर साहिल का ये अजीब फैशन लोगों को हैरान कर रहा है. साहिल ने इस तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ''कला का हममें से हर एक के लिए अपना नजरिया होना चाहिए! मेरे लिए, यह कहता है.. राम भी तुझमें.. रावण भी... सोच समझकर चुनो बेटा.' फिलहाल साहिल की इन तस्वीरों को देख लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं और एक्टर के इस स्टाइल को देख हैरान होते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Salman ने तोड़ दिया था ऐश्वर्या का हाथ...Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली का दावा, लॉरेंस हैं अच्छा आदमी