नुसरत भरूचा ने किए महाकाल के दर्शन, भड़के मौलाना ने जारी किया फतवा, कहा- 'पूजा करके बड़ा पाप किया'

Nushrratt Bharuccha: नुसरत भरूचा महाकाल मंदिर में दर्शन करके फंस गई हैं. बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक्ट्रेस के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है.

Nushrratt Bharuccha: नुसरत भरूचा महाकाल मंदिर में दर्शन करके फंस गई हैं. बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक्ट्रेस के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Nushrratt Bharuccha

Nushrratt Bharuccha Photograph: (Nushrratt Bharuccha (Instagram))

Nushrratt Bharuccha: एक्ट्रेस नुसरत भरूचाहाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर मे दर्शन (Nushrratt Bharuccha Mahakal Darshan) करने पहुंची थी. एक्ट्रेस मे भस्म आरती में भी हिस्सा लिया था, जहां से उनकी फोटोज वायरल हो रही है. लेकिन एक्ट्रेस को इस तरह से महाकाल के दर्शन करता देख बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कड़ी नाराजगी जताई है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस के खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया या है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

Advertisment

नुसरत नुसरत भरूचा पर भड़कें मौलाना

एक्ट्रेस नुसरता भरूचा ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए और  नंदी हॉल में बैठकर पूजा की. दर्शन के बाद एक्ट्रेस ने मंदिर मैनेजमेंट की तरफ से किए गए इंतजामों की जमकर तारीफ की. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जाने लगा और  मुसलमानों के मंदिर में एंट्री को लेकर उठने लगे. दूसरी ओर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Shahabuddin Razvi) ने एक्ट्रेस के मंदिर में दर्शन करने पर नराजगी जताई है. उन्होंने कहा- 'नुसरत भरूचा उज्जैन के महाकाल मंदिर गईं, पूजा की, जल चढ़ाया और वहां की धार्मिक परंपराओं का पालन किया. इस्लाम इन सभी कामों की इजाजत नहीं देता.'  

Nushrratt Bharuccha
Nushrratt Bharuccha Photograph: (Nushrratt Bharuccha (Instagram))

एक्ट्रेस के खिलाफ फतवा जारी

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा- 'शरिया का हुक्म है कि नुसरत को पछतावा करना चाहिए. इस्तगफार पढ़ना चाहिए और कलमा पढ़ना चाहिए. उन्होंने इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ काम किया है. इसलिए, वह शरिया के दायरे में आ गई हैं और एक गंभीर बड़े पाप की दोषी हैं. उनके लिए पछतावा करना जरूरी है.' एक्ट्रेस के खिलाफ फतवा भी जारी किया गया है. बता दें, ये पहली बार नहीं है जब नुसरत ने महाकाल के दर्शन किए हो. एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि वो दूसरी बार दर्शन करने पहुंची. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं दूसरी बार आई हूं और मेरा मन करता है कि बस मैं आती रहूं हर साल... जय महाकाल.'

ये भी पढ़ें- New Year Eve Films: 'ये जवानी है दीवानी' से 'हैप्पी न्यू ईयर तक', इन फिल्मों में मनाया गया न्यू ईयर ईव का जश्न, OTT पर यहां देखें

Nushrratt Bharuccha Nushrratt Bharuccha News
Advertisment