/newsnation/media/media_files/2025/07/24/nushrat-bharucha-2025-07-24-12-17-12.jpg)
nushrat bharucha-ananya panday Photograph: (social media)
Nushrratt Bharuccha Replaced by Ananya Panday: साल 2019 में आई आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को लोगों ने बेहद पसंद किया था. जिसके बाद साल 2023 में इस फिल्म का सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) रिलीज किया गया था. लेकिन दूसरे पार्ट में नुसरत की जगह अनन्या पांडे (Anany Panday) नजर आई थी. ऐसे में . हालिया इंटरव्यू में नुसरत ने इस बारे में बात की. एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि इस बारे में उन्हें मीडिया से पता चला था.
नुसरत ने कही ये बात
नुशरत ने हाल ही में नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में 'ड्रीम गर्ल 2' से रिप्लेस होने के बारे में कहा- 'मुझे खुशी है कि 2 साल बाद इस बारे में बात हो रही है. लोगों ने नोटिस किया कि मैं उस फिल्म में नहीं थी. लेकिन उस वक्त किसी ने कुछ नहीं कहा. इसलिए मैं भी चुप रही, दो साल हो गए है, फिल्म बनी, आकर चले भी गई. और मैं भी अपनी लाइफ में आगे बड़ गई है. लीड फिल्म कर रही, मेरा फोकस उधर है.' वहीं, जब नुसरत से पूछा गया कि जब उन्हें पता चला कि 'ड्रीम गर्ल 2' में वो नहीं हैं तो उन्हें कैसे लगा, इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें मीडिया के जरिए इसके बारे में पता चला था.
अनन्या से खुद को किया कंपेयर?
नुशरत से जब ये सवाल किया गया कि क्या वो फिल्म में अनन्या पांडे से बेहतर एक्टिंग कर सकती थी. इस बारे में उन्होंने कहा- 'मेरे पास इसका कोई सवाल नहीं है, सिर्फ इस फिल्म के लिए ही नहीं, किसी भी फिल्म के लिए भी मैं ऐसा नहीं सोचती. मेरा पार्ट अलग था, लाइन अलग थी. एक एक्ट्रेस होने के नाते मैंने ये कभी भी नहीं सोचा है कि मैं इससे बेहतर कर सकती हूं. अगर वो मेरी ही फिल्म क्यों ना हो मैं ऐसा नहीं सोचती.' वहीं, जब नुसरत से पूछा गया कि अगर उनके पास ड्रीम गर्ल 3 का ऑफर आएगा तो क्या वो करेंगी. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो जरूर फिल्म में काम करेंगी.
ये भी पढ़ें- अर्चना पूरन सिंह ने नेपोटिज्म का किया सपोर्ट, अजय देवगन ने हामी भरते हुए कह डाली ये बात