अर्चना पूरन सिंह ने नेपोटिज्म का किया सपोर्ट, अजय देवगन ने हामी भरते हुए कह डाली ये बात

Archana Puran Singh-Ajay Devgn: अर्चना पूरण सिंह ने अपने पॉडकास्ट में नेपोटिज्म का सपोर्ट करती दिखीं. इस दौरान उनके साथ अजय देवगन ने अपनी राय रखी.

Archana Puran Singh-Ajay Devgn: अर्चना पूरण सिंह ने अपने पॉडकास्ट में नेपोटिज्म का सपोर्ट करती दिखीं. इस दौरान उनके साथ अजय देवगन ने अपनी राय रखी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Archana Puran Singh

Ajay Devgn-Archana Puran Singh Photograph: (Youtube- @ArchanaPuranSingh_Official)

Archana Puran Singh-Ajay Devgn: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों स्टार किड्स का डेब्यू हो रहा है. इब्राहिम अली खान, राशा थडानी से लेकर खुशी कपूर हर कोई एक्टिंग में कदम रख चुकी है. हालांकि, सैयार एक्टर अहान पांडे (Ahaan  Panday) को छोड़कर इस साल कोई कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और कपिल शर्मा के शो में हंसी के ठहाके लगाने वाली अर्चना पूरण सिंह ने अपने पॉडकास्ट में नेपोटिज्मका सपोर्ट करती दिखीं. इस दौरान उनके साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी राय रखी.

अर्चना ने नेपोटिज्म का किया सपोर्ट

Advertisment

दरअसल, र्चना पूरण सिंह के पॉडकास्ट में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर अपनी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रमोशन के लिए पहुंचे. इस दौरान अर्चना ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'फिल्म इंडस्ट्री में लोग फिल्मी परिवारों के एक्टर्स (स्टार किड्स) के साथ काम करना पसंद करते हैं, इसका एक कारण ये भी है कि जब आपके पैरेंट्स पहले से ही इंडस्ट्री का हिस्सा होते हैं तो वे (स्टार किड्स) शुरू से ही आप में प्रोफेशनल एथिक्स का सेंस पैदा कर देते हैं.' अर्चना की बात पर अजय ने सहमति जताते हुए कहा- 'ऐसे माहौल में पले-बढ़े लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है.'

अजय ने स्टार-एक्टर को लेकर क्या कहा?

अजय देवगन ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा- 'आप पहले दिन स्टार नहीं बन सकते. आपको पहले एक्टिंग करना सीखना होगा. यहीं से थोड़ी उलझन शुरू होती है. इंडस्ट्री से बाहर के लोग अक्सर सोचते हैं कि ये बिजनेस एक खास तरीके से चलता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. आखिरी में सबकुछ आपकी कड़ी मेहनत पर निर्भर करता है.' वहीं अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की बात करें तो ये सिनेमाघरों में  1 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, बिदुं दारा सिंह, संजय मिश्रा, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें- Hari Hara Veera Mallu X Review: पवन कल्याण-बॉबी देओल की फिल्म रिलीज, लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Mrunal Thakur Son Of Sardaar Ajay Devgn Archana Puran Singh Vlog Archana Puran Singh
Advertisment