'अनुपमा' से छीन गया नंबर 1 का ताज, TRP लिस्‍ट में हुआ गजब का फेरबदल, इस शो ने मार ली बाजी

TRP Report: हर हफ्ते टीवी शोज की रेटिंग आती है. इस हफ्ते की TRP Report भी सामने आ गई है. इस बार भी टीवी सीरियल्‍स की दुनिया के टॉप-10 शोज की लिस्‍ट में खूब फेरबदल हुआ है. जानिए इस बार नंबर वन पर किस शो ने बाजी मारी है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-03-Jan-2025-08-15-PM-4809

टीआरपी लिस्ट

TRP Report: इन दिनों फिल्मों से ज्यादा लोगों के बीच टीवी शोज का क्रेज देखने को मिलता है. कई शोज ऐसे हैं, जो लंबे समय से टीवी पर आ रहे हैं, लेकिन आज भी फैंस के बीच इन शोज का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. इसी बीच हर बार की तरह इस बार भी टीवी के टाॅप 10 शोज की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. तो आइए आपको बताते हैं कि कौन सा शो इस हफ्ते कौन से नंबर पर रहा है और किसने नंबर वन कि गद्दी हासिल की है. 

Advertisment

इन शोज ने बनाई टॉप-10 में अपनी जगह

सबसे पहले आपको उन शोज के बारे में बताते हैं, जिसने टीआरपी की लिस्ट में टाॅप 10 में अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में 'झनक' से लेकर 'शिव शक्ति' तक के नाम शामिल है. बता दें कि कृषाल आहूजा और हिबा नवाब की 'झनक' TRP लिस्ट में 7वें स्थान पर है. जबकि 'मंगल लक्ष्मी' ने इस लिस्ट में  8वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है. वहीं 'परिणीति' को इस लिस्ट में 9वां स्थान मिला है और  'शिव शक्ति' को 10वां. 

टॉप-5 से बाहर हुआ ये शो

वहीं अब बात करते हैं टाॅप 5 से बाहर हुए शो कि तो उसका नाम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है. ये शो इस हफ्ते दर्शकों को कुछ खास एंटरटेन नहीं कर पाई, जिसकी वजह से इस शो को टीआरपी लिस्ट में  6ठ वां स्थान मिला है. 

ये हैं टाॅप 4 शोज

टाॅप 4 में जिन शोज ने अपनी जगह बनाई है उसका नाम है  'गुम है किसी के प्यार में', 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा.' जी हां, टाॅप 4 कि लिस्ट में अनुपमा का नाम देखकर आप जरूर चौंक गए होंगे. लेकिन ये सच है कि इस बार भी अनुपमा नंबर पर अपनी स्थान हासिल करने से चूक गई. बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी नंबर-2 पर है. इस शो को 52वें हफ्ते में 2.3 म‍िल‍ियन इंप्रेशंस मिले हैं.

'एडवोकेट अंजलि अवस्‍थी' 

'एडवोकेट अंजलि अवस्‍थी' इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है. इस सीरियल ने इस बार 'अनुपमा' को पछाड़ दिया है. इस हफ्ते इस शो को 2.3 रेटिंग मिली है, लेकिन यह 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' से थोड़ी पीछे है.

'अनुपमा'

कई सालों से नंबर वन पर अपना कब्जा जमाकर रखने वाला शो  अनुपमा इस हफ्ते चौथे नंबर पर है. बीते चार साल से टीआरपी चार्ट में इस शो का दबदबा रहा. लेकिन लीप के बाद इस शो ने दर्शकों का माथा घूमा दिया है. 

'गुम है किसी के प्यार में' 

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी चार्ट में 5वें स्थान पर है.  इस शो को 2.1 रेटिंग मिली है. बता दें कि इस शो की रेटिंग भी गिरी है. यह सीरियल शुरुआत से ही टॉप-2 में रहा है, लेकिन रजत और सावी की कहानी को अब पहले जैसा प्यार नहीं मिल रहा है.

टाॅप पर है ये शो

अब बात करते हैं टीआरपी लिस्ट के टाॅप शो कि तो उसका नाम 'उड़ने की आशा' है. इस शो ने अनुपमा से नंबर वन का ताज छीन लिया है. टीवी के दर्शक इन दिनों इस सीरियल के दीवाने बने हुए हैं. 52वें हफ्ते की रेटिंग में 2.6 मिलियन इंप्रेशंस के साथ यह सीरियल टॉप पर है.

ये भी पढ़ें- 'लड़कियां ब्रा उतारकर और लड़के कच्छे उतारकर...', सरेआम टीवी एक्टर ने कह डाली ये बड़ी बात

Entertainment News in Hindi Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin TRP TV TRP Report latest entertainment news Top 10 TV shows india tv trp report this week Anupama
      
Advertisment