'आपत्तिजनक कंटेंट हटाएं', एआर रहमान को बदनाम करने वालों की आएगी शामत, जारी किया लीगल नोटिस

AR Rahman legal notice to slanderers: सिंगर एआर रहमान की पत्नी संग जबसे तलाक की खबरें सामने आई है, वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने सायरा के साथ अपनी 29 साल की शादी खत्म कर दी है. इसी बीच उनकी एक ट्रूप मेंबर ने भी अपने तलाक का ऐलान किया, जिसने हर तरफ हलचल पैदा कर दी.

AR Rahman legal notice to slanderers: सिंगर एआर रहमान की पत्नी संग जबसे तलाक की खबरें सामने आई है, वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने सायरा के साथ अपनी 29 साल की शादी खत्म कर दी है. इसी बीच उनकी एक ट्रूप मेंबर ने भी अपने तलाक का ऐलान किया, जिसने हर तरफ हलचल पैदा कर दी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-24T101121.481

एआर रहमान ने जारी किया लीगल नोटिस

AR Rahman legal notice to slanderers: बॉलीवुड फेमस सिंगर एआर रहमान अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए है. सिंगर शादी के 29 साल बाद अपनी बेगम सायरा बानू से तलाक लेने जा रहे है. जब से यह खबर सामने आई है, सिंगर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन हद तो तब हो गई जब लोगों ने एआर रहमान की तलाक लेने की वजह उनकी एक ट्रूप मेंबर को बताना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी टीम की मेंबर मोहिनी डे की वजह से ये फैसला लिया है. 

एआर रहमान की ओर से जारी किया गया लीगल नोटिस

Advertisment

दरअसल,  जिस दिन एआर रहमान की तलाक का एलान हुआ था उसके कुछ घंटे बाद ही उनकी टीम की मेंबर मोहिनी डे ने भी पति से अलग होने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही एआर रहमान का नाम मोहिनी के साथ जुड़ने लगा. लोग ऐसी बातें करते नजर आ रहे हैं कि सिंगर ने मोहिनी की वजह से तलाक लेने का फैसला किया है. हालांकि इन खबरों पर सिंगर के बेटे अमीन उनकी वकील वंदना शाह और खुद मोहिनी डे ने रिएक्टर कर पूरी सच्चाई बताई है कि ये अफवाहें साफतौर पर गलत और बेबिनियाद है. लेकिन फिर भी जब ऐसी ऊल-जलूल खबरों का सिलसिला खत्म नहीं हुआ तो अब एआर रहमान को मजबूरन लीगल एक्शन लेना पड़ा है.

पोस्ट नहीं हटाया तो मिलेगी ये सजा

जी हां, सोशल मीडिया पर अपने बारे में उड़ती फालतू की अफवाहों को देखते हुए अब एआर रहमान ने एक लीगल नोटिस जारी किया है, जिसमें उनकी तरफ से जरूरी एडवायजरी जारी की गई है. एआर रहमान के एक्स हेंडल से ये लीगल नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनकी शादी और तलाक पर किए सभी आपत्तिजनक पोस्ट्स को हटाने की बात कही गई है. इस नोटिस में कहा गया है कि अगले 24 घंटे के टाइम ड्यूरेशन के अंदर आपत्तिजनक कंटेंट हटा लें, नहीं तो भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 356 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा. ऐसी परिस्थिति में उक्त अधिनियम की धारा 356 (2) के तहत न्यायालय द्वारा निर्धारित जुर्माने के साथ दो साल तक की सजा हो सकती है.

वकीलों ने नोटिस में कही ये बात

वहीं वकीलों की ओर से जारी नोटिस में ये भी कहा गया है कि 'मेरे मुवक्किल ने कुछ दिन पहले अपने एक्स (ट्विटर) के जरिए शादी के तीस साल पूरे होने से पहले अपने तलाक की जानकारी दी थी. जिसके बाद मेरे मुवक्किल को सभी शुभचिंतकों से संकट की इस घड़ी में अपना दुख और समर्थन व्यक्त करते हुए जबरदस्त संदेश मिले थे. लेकिन, कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कई यूट्यूबर्स ने इसे अपने हिसाब से लिया. अपने पर्सनल यूज के लिए उन्होंने मनगढंत और झूठी कहानियां बनाईं और रहमान और सायरा के तलाक के बारे में अपमानजनक आर्टिकल लिखे.' नोटिस में ये भी कहा गया कि इन आर्टिकल और वीडियोज में जरा भी सच्चाई नहीं है. इनमें अश्लील कंटेंट की भी भरमार है, जो रहमान की इमेज को नुकसान पहुंचा रहे हैं और परिवार को भी चोट पहुंचा रहे हैं.' 

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड से आई बड़ी खबर, इस एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन

latest-news AR Rahman Islam AR Rahman Hindu Entertainment News in Hindi Ar Rahman ar rahman issued legal warning AR Rahman divorce AR Rahman issues legal notice ar rahman wife saira banu AR Rahman news Mohini Dey ar rahman divorce, AR Rahman composition AR Rahman Divorce Reason
Advertisment