बॉलीवुड से आई बड़ी खबर, इस एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन

Actress Mother Nandita Death: बॉलीवुज एक्ट्रेस की मां नंदिता सेनगुप्ता का निधन हो गया है. वह 77 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ गई.

Actress Mother Nandita Death: बॉलीवुज एक्ट्रेस की मां नंदिता सेनगुप्ता का निधन हो गया है. वह 77 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ गई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ritu

Rituparna Sengupta Mother Nandita Death

Rituparna Sengupta Mother Nandita Death: जानी-मानी एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता की मां नंदिता सेनगुप्ता का निधन हो गया है. शनिवार 23 नवंबर को दोपहर तीन बजे एक्ट्रेस की मां ने अंतिम सांस ली. पिछले काफी समय से किडनी की समस्या के कारण नंदिता बीमार चल रही थीं और उनका कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां वह 77 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ गई. किडनी की समस्या के अलावा नंदिता कई अन्या बीमारियों से भी जूझ रही थीं.

Advertisment

15 दिनों से वेंटिलेटर पर थी नंदिता

एक्ट्रेस रितुपर्णा कई दिनों से अपनी मां की बीमारी को लेकर परेशान थीं. पिछले 15 दिनों से एक्ट्रेस की मां वेंटिलेटर पर थीं. एक्ट्रेस ने अपनी मां की बीमारी के बारे में खुद मीडिया को बताया था और कहा था कि वह लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई थी,  उन्हें लगातार डायलिसिस कराना पड़ता था. 

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस नंदिता सेनगुप्ता की बात करें तो एक्ट्रेस बंगाली फिल्मों के लिए जानी जाती है. हालांकि उन्होंने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें Do Not Disturb, लाइफ एक्प्रेस, पति पत्नी और वो, बम बम बोले, दिल तो बच्चा है जी शामिल है.

ये भी पढ़ें- शादी कर रहे तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा? आशियाने की तलाश शुरू
bollywood-actress Rituparna Sengupta Nandita
      
Advertisment