विभु राघव ही नहीं, ये सेलेब्स भी कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग, एक की आज है लंबी सर्जरी

These tv actors are fighting with cancer: हाल ही में टीवी एक्टर वैभव राघव का कैंसर की वजह से निधन हो गया. इस खबर ने हर किसी का दिल तोड़ कर रख दिया है. वहीं आपको बता दें कि वैभव राघव की तरह ही कई सेलेब्स कैंसर के कारण जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.

These tv actors are fighting with cancer: हाल ही में टीवी एक्टर वैभव राघव का कैंसर की वजह से निधन हो गया. इस खबर ने हर किसी का दिल तोड़ कर रख दिया है. वहीं आपको बता दें कि वैभव राघव की तरह ही कई सेलेब्स कैंसर के कारण जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-03T133157.460

ये एक्टर्स भी कर रहे हैं कैंसर का सामना

These tv actors are fighting with cancer: टीवी इंडस्ट्री से हाल ही में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि 'निशा और उसके कजिन्स' में नजर आ चुके एक्टर वैभव राघव का कैंसर  की वजह से निधन हो गया है. बता दें कि एक्टर पिछले तीन साल से कोलन के स्टेज 4 के न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे थे. ऐसे में आखिरकार वो कैंसर की जंग से हार गए और 37 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.  

Advertisment

वहीं आपको बता दें कि वैभव राघव की तरह ही कई सेलेब्स ऐसे हैं, जो कैंसर के कारण जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं. आइए देखें पूरी लिस्ट.....

दीपिका कक्कड़

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं. दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर (Liver Cancer) है. इस बात का खुलासा उन्होंने कुछ दिनों पहले  इंस्टा पर पोस्ट कर बताया था. दीपिका ने पति शोएब इब्राहिम  (Shoaib Ibrahim) संग ब्लॉग के जरिये भी अपना हेल्थ अपडेट दिया था. वहीं आज एक्ट्रेस की सर्जरी होने वाली है, जिसकी जानकारी उनके पति शोएब ने एक पोस्ट शेयर कर के दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए नोट में लिखा है-  'दीपिका की सर्जरी कल सुबह होने वाली है. यह एक लंबी सर्जरी होने वाली है... उसे आपकी सभी प्रार्थनाओं और ताकत की सबसे ज्यादा जरूरत है...कृपया उसे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल रखें.' इस पोस्ट के साथ एक्टर ने हाथ जोड़े हुए इमोजी भी शेयर किया है.

हिना खान 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में पहचान बनाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.  हिना खान ने साल 2024 में सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं. इसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ. कीमोथेरेपी के दौरान जब उनकी हालत खराब हो जाती थी, तब वो इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस से अपना दर्द बयां करती थीं. हालांकि हिना ने इस पूरी जर्नी के दौरान काफी हिम्मत भी दिखाई, जिसको लेकर फैंस उनकी जमकर सरहाना करते हैं और उन्हें शेरनी कहता हैं.

छवि मित्तल 

 टीवी एक्ट्रेस और यूट्यूबर छवि मित्तल ने भी ब्रेस्ट कैंसर से बहादुरी से जंग लड़ी है. 2022 में उन्हें शुरुआती स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी और रेडिएशन थेरेपी करवाई. भले ही छवि कैंसर को मात दे चुकी हैं लेकिन बावजूद इसके उन्हें अभी भी हार्मोन थेरेपी जैसे ट्रीटमेंट से गुजरना पड़ रहा है, जिसके कई साइड इफेक्ट्स भी हैं.

ये भी पढ़ें- कौन सा कैंसर होता है सबसे घातक? जिसने विभु राघव से पहले इन सेलेब्स की जिंदगी भी उजाड़ दी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Rozlyn Khan cancer Chhavi Mittal cancer Hina khan Cancer Surgery Hina khan Cancer vibhu raghave Vibhu Raghave Death Vibhu Raghave cancer TV actors cancer Deepika Kakkar cancer
      
Advertisment