Los Angeles Wildfire: भयानक आग के बीच फंस गई थीं नोरा फतेही, वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती

Los Angeles Wildfire: लॉस एंजेलिस में पैलिसेड्स आग ने भयानक रूप ले लिया है. इस आग की चपेट में हजारों बिल्डिंग्स आ चुकी हैं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि नोरा फतही भी इस आग के घेरे में फंस चुकी हैं. इसको लेकर एक्ट्रेस ने क्या कहा है आइए जानते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-09T183630.316

आग के बीच फंस गई थीं नोरा

Los Angeles Wildfire: लॉस एंजेलिस के जंगल में बुरी तरह से आग फैल रही है, जो डराने और रोंगटे खड़े कर देने वाली है. पैलिसेड्स आग की चपेट में हजारों बिल्डिंग्स आ चुकी हैं. वहां के हालात लहातार गंभीर होती जा रही है. आग को बढ़ता देखकर कैलीफोर्निया के गवर्नर ने इमरजेंसी लगा दी है और किसी भी घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. इसी बीच अब हाल ही में एक खबर सामने है कि इस आग में एक्ट्रेस नोरा फतेही भी फंस गई थीं. इस बात कि जानकारी नोरा ने खुद सोशल मीडिया पर दी है.

Advertisment

लॉस एंजिल्स की आग के बीच फंस गई थीं नोरा 

MixCollage-09-Jan-2025-06-25-PM-1804

नोरा ने  हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो बता रही हैं कि वो भी इस आग में फंस गई थीं जहां उन्हें जल्दी से आनन फानन में निकलना पड़ा. वीडियो में वो बताती हैं- 'मैं एलए में हूं और जंगल की आग फैलती जा रही है. मैंने कभी पहले ऐसा कुछ नहीं देखा. हद हो गई है. हमें अभी 5 मिनट पहले ही होटल खाली करने का आदेश मिला है. तो मैं आनन-फानन में यहां से बाहर निकली हूं और मैं हवाई अड्डे जा रही हूं क्योंकि मेरी फ्लाइट है. मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया है.' इस दौरान नोरा ने वीडियो में  पहाड़ियों में लगी आग की झलक भी दिखाई है, जिसमें आप आग कि भयानक लपटें देख सकते हैं. इस भयावह हालात को नोरा ने क्रेजी बताया है. 

प्रियंका चोपड़ा ने भी जताई चिंता

MixCollage-09-Jan-2025-10-29-AM-5414

बता दें कि नोरा के अलावा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी कई वीडियोज शेयर कर लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी आग की झलक दिखाई थी. इसके साथ ही उन्होंने चिंता जताते हुए लिखा था कि, ‘मेरी संवेदनाएं सभी के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि हम सभी आज रात सुरक्षित रह पाएंगे’. पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने फायर डिपार्टमेंट के काम की भी तारीफ की थी. 

ये भी पढे़ं- सपना चौधरी के साथ लोगों ने की ऐसी बेहूदा हरकत, गुस्से में तमतमाई डांसर, रोते हुए बोली- मैं भी आपकी 'मां-बेटी...'

latest-news लॉस एंजिल्स की आग के बीच फंसी नोरा फतेही Palisades fire Nora Fateh los angeles Entertainment News in Hindi पैलिसेड्स आग से मचा हाहाकार कैलीफोर्निया के गवर्नर ने लगाई इमरजेंसी Palisades fire death toll Bollywood News in Hindi
      
Advertisment