नोरा फतेही ने कार्तिक आर्यन पर कसा मजेदार तंज, वायरल हुआ वीडियो

आईफा 2025 को करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने मिलकर होस्ट किया था जिसकी कई सारी क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी बीच नोरा फतेही का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कार्तिक आर्यन का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रही हैं.

आईफा 2025 को करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने मिलकर होस्ट किया था जिसकी कई सारी क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी बीच नोरा फतेही का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कार्तिक आर्यन का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रही हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
sjsjsmsm

नोरा फतेही ने कार्तिक आर्यन पर कसा मजेदार तंज, वायरल हुआ वीडियो Image Credit: Social Media

Nora Fatehi On Kartik Aaryan: इस साल के आईफा अवार्ड्स का सम्मलेन बेहद शानदार रहा जहां कई नई प्रकार की चीजें सामने आईं, जिसमें शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की आइकोनिक परफॉरमेंस से लेकर लापता लेडीज की ऐतिहासिक सफलता शामिल थीं, जिसकी कई क्लिप्स और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है, अब एक नया वीडियो, आईफा की सेरेमनी से सामने आया है जिसका रिलेशन कार्तिक आर्यन से है.

Advertisment

नोरा ने कसा कार्तिक पर तगड़ा तंज

Nora roasted Kartik 😂
byu/ikeverything2 inBollyBlindsNGossip

हाल ही में सोशल मीडिया एप रेडिट पर वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि करण जौहर, नोरा फतेही को लंदन के लिए फर्स्ट क्लास टिकट का ऑफर करते हैं, नोरा पूछती हैं, ‘क्या मैं आपके साथ जा रही हूं? इस पर करण ने जवाब दिया कि वो कार्तिक के बारे में बात कर रहे हैं. फिर कार्तिक बीच में टोकते हुए कहते हैं, ‘आपको हम दोनों में से किसी के साथ जाने की जरूरत नहीं है. हम आपको टिकट देंगे और आप जिसे चाहें, उसके साथ जा सकती हैं.’

इसके बाद वीडियो में करण जौहर कहते हैं, ‘आप ईज माय ट्रिप के साथ जा सकती हैं, अगर आप हमें बताएं कि आपके हिसाब से कार्तिक के लिए परफेक्ट मैच कौन है, शायद वो आप भी हो सकती हैं. इस पर नोरा जवाब देती हैं, ‘इस इंडस्ट्री में ऐसा कोई है, जिसे आपने अभी तक डेट नहीं किया?’ यह सुनकर कार्तिक आर्यन शरमा जाते हैं और फिर कहते हैं कि ये सिर्फ एक सवाल था. जिसके बाद नोरा के जवाब पर ऑडियंस जोर-जोर से तालियां बजाने लग गई थी.

इस बार के आईफा की होस्टिंग करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने एक साथ मिल कर की थी, जिसमें दोनों ने कई सेलिब्रिटीज के साथ खूब मजाक किया था, जिसकी वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

कार्तिक आर्यन-नोरा फतेही का अपकमिंग काम

कार्तिक जल्द ही अनुराग बासु की अनटाइटल म्यूजिकल फिल्म में नजर आएंगे, जिसे 'आशिकी' फिल्म का सीक्वल बताया जा रहा है, इस में उनके साथ तेलुगू एक्ट्रेस श्रीलीला भी हैं जो इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. वहीं, नोरा फतेही, अभिषेक बच्चन और रेमो डिसूजा की फिल्म ‘बी हैप्पी’ में दिखेंगी. यह फिल्म एक सिंगल फादर की कहानी बताती है, जो अपनी बेटी को डांस प्रतियोगिता जीतने में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करता है. ये फिल्म होली पर 14 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें:

Kartik Aaryan Nora Fatehi Kartik Aaryan affair Actor Kartik Aaryan Kartik Aaryan Affairs actress nora fatehi 25th edition of iifa IIFA 2025 IIFA 2025 Nomination List
      
Advertisment