5 हजार रुपये लेकर भारत आई नोरा फतेही अब जीती हैं लग्जरी लाइफ, जानिए नेटवर्थ

Nora Fatehi Net Worth: एक्ट्रेस नोरा फतेही ने काफी ज्यादा स्ट्रगल किया है. एक्ट्रेस 6 जनवरी को अपना 33वां जन्मदिन मनाएंगी. ऐसे में जानते हैं, उनके स्ट्रगल और नेटवर्थ के बारे में.

Nora Fatehi Net Worth: एक्ट्रेस नोरा फतेही ने काफी ज्यादा स्ट्रगल किया है. एक्ट्रेस 6 जनवरी को अपना 33वां जन्मदिन मनाएंगी. ऐसे में जानते हैं, उनके स्ट्रगल और नेटवर्थ के बारे में.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Nora f

Image Source- Social Media

Nora Fatehi Net Worth: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर रोज हजारों लोग एक्टर बनने का सपना लेकर आते हैं, लेकिन इनमें से कुछ चुनिंदा लोग ही अपनी पहचान बना पाते हैं. ऐसे ही एक एक्ट्रेस नोरा फतेही हैं, जो कनाडा से भारत आई और यहां अपने लुक्स और डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बना दिया. नोरा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी डांसर हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यहां तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने काफी ज्यादा स्ट्रगल किया है. एक्ट्रेस 6 जनवरी को अपना 33वां जन्मदिन (Nora Fatehi Birthday) मनाएंगी. ऐसे में जानते हैं, उनके स्ट्रगल और नेटवर्थ के बारे में.

Advertisment

नोरा फतेही का स्ट्रगल

नोरा फतेही ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन डांस नंबर किए. खासकर उनका 'दिलबर-दिलबर' आइटम सॉन्ग तो फैंस को काफी ज्यादा पसंद है. एक्ट्रेस डांस के साथ-साथ कई रियलिटी शो भी जज कर चुकी है. वहीं, वो साल 2015 में बिग बॉस सीजन 9 में भी नजर आई थी. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने काफी स्ट्रगल (Nora Fatehi Struggle) किया. वो टोरंटो कनाडा से मात्र 5000 रुपये लेकर भारत स्टार बनने के लिए आ गई थी. शुरुआत में तो उन्हें हिंदी बोलने में भी काफी दिक्कत होती थी. इसी वजह से वो ऑडिशन  में रिजेक्ट हो जाती थी.फिर एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत की और आज आइटम सॉन्ग क्वीन बन गई हैं.

नोरा फतेही की नेटवर्थ

नोरा फतेही आज जिस मुकाम पर पहुंची हैं, वहां तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत की है. आज उनके पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है. एक्ट्रेस के पास बॉलीवुड की सबसे महंगी वैनिटी वैन में से एक है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है. नोरा की  इनकम सोर्स की बात करें तो वो फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंटस, स्टेज शो, मेकअप ब्रांड से कमाई करती है. वहीं उन्होंने रियल स्टेट्स में भी निवेश किया हुआ है. एक्ट्रेस की कुल नेट वर्थ (Nora Fatehi Net Worth) करीब  30 करोड़ रुपए के आस-पास बताई जाती है.

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट की बेटी राहा ने खींची पहली तस्वीर, देखकर फैंस कर रहे रणबीर से तुलना

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Nora Fatehi Nora fatehi birthday Nora Fatehi Net worth
      
Advertisment