आलिया भट्ट की बेटी राहा ने खींची पहली तस्वीर, देखकर फैंस कर रहे रणबीर से तुलना

Raha Kapoor Photography: सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसे आलिया-रणबीर की बेटी राहा ने क्लिक किया है. फैंस भी फोटो पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
raha kapoor

Photo: Social Media

Raha Kapoor Photography: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर  (Ranbir Kapoor) की बेटी राहा इतनी ज्यादा क्यूट है कि जब भी वो कैमरे के सामने आती हैं तो उनके चेहरे से नजरें हटाने मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस बार राहा का नाम  कैमरे के सामने नहीं बल्कि कैमरे के पीछे होने की वजह से चर्चा में आ गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसे आलिया-रणबीर की बेटी राहा ने क्लिक किया है. फैंस भी फोटो पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

राहा ने क्लिक की ये फोटो

दरअसल राहा की मासी और आलिया भट्ट की बहन शाहीन  ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसे राहा ने क्लिक किया है. फोटो  ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें शाहीन ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं और कैमरे की ओर मुस्कुराकर देख रही हैं. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'राहा' साथ ही एक कैमरे पर इमोजी भी बनाया है.इस फोटो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स राहा की फोटोग्राफी स्किल्स पर कमेंट कर रहे हैं.

यूजर्स कर रहे रणबीर से तुलना

raha

राहा कपूर (Raha Kapoor) की  फोटोग्राफी स्किल्स देखकर फैंस फोटो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है और खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'राहा पापा की फोटोग्राफी की राह पर चल रही हैं. दूसरे ने लिखा- 'राहा की फोटोग्राफी की आर्ट शानदार है.' तीसरे यूजर ने लिखा- 'आरके अपने अंदर के आरके को चेलैंज कर रहा है.' वहीं चौथे ने कहा- 'आर्टिस्ट बनने की राह पर राहा.'

ये भी पढ़ें- Justin Bieber की तलाक की अफवाह हुई तेज, इतने करोड़ रुपये एलिमनी मांग सकती हैं हैली

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Raha Kapoor latest news in Hindi raha kapoor photos Alia Bhatt Ranbir Kapoor Shaheen Bhatt
      
Advertisment