Justin Bieber Divorce Rumours: दुनियाभर को अपने गानों और म्यूजिक से दीवाना बनाने वाले कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सिंगर का उनकी पत्नी हैली (Hailey Rhode Bieber) से जल्द तलाक हो सकता है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैली ने सिंगर से तलाक लेने का फैसला किया है.
जस्टिन बीबर का हो सकता है तलाक
सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि हैली ने जस्टिन से तलाक लेने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वो सिंगर की नशे की आदतों से परेशान हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि जस्टिन काफी इमैच्योर बर्ताव और ड्रग्स को लेकर अजीब हरकतें कर रहे हैं, इसी के साथ वो अपने 5 महीने की बेटे की परवरिश भी कर रहे हैं, जो हैली को सही नहीं लग रही हैं. ऐसे में हैली अपने बच्चे के लिए काफी चिंतित हैं.
कितनी एलिमनी मांग सकती हैं हैली?
इन सबके बीच एलिमनी को लेकर भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें सामने आने लग गई है. दावा किया जा रहा है कि हैली ने जस्टिन से 300 मिलियन डॉलर यानी 2600 करोड़ से भी ज्यादा की एलीमनी मांगी है. इसकी के साथ उन्होंने अपने बेटे की कस्टडी की डिमांड भी की है. वहीं, दोनों की ओर से अभी तक इस तलाक को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. बता दें कि, जस्टिन और हैली दोनों साल 2015 से साथ थे, फिर दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली थी और पिछले साल कपल ने अपने बेटे का स्वागत किया था.
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस को आखिर क्यों लोग समझने लगे 'Lesbian', भेजते थे अजीबोगरीब मैसेज