इस एक्ट्रेस को आखिर क्यों लोग समझने लगे 'Lesbian', भेजते थे अजीबोगरीब मैसेज

Bollywood Actress: हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, उन्होंने खुद कहा था कि एक वक्त था जब लोग उन्हें लेस्बियन समझने लगे थे. चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kirti

Image Source- Instagram

Bollywood Actress: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिनका नाम भले ही टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल ना हो लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है.  हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, उन्होंने साल 2010 में बॉलीवुड  में कदम रखा था और  मिशन मंगल, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, इंदू सरकार जैसी हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन ये एक्ट्रेस तब सुर्खियों में आई जब लोग उन्हें लेस्बियन समझने लगे. ये खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया. चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ. 

Advertisment

कौन हैं ये एक्ट्रेस 

हम बात कर रहे हैं, अमेजन प्राइम वीडियो पर आई फेमस वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज (Four More Shots Please) की एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) की, जो इन दिनों आर माधवन और नील नितिन मुकेश के साथ फिल्म 'हिसाब बराबर' (Hisaab Barabar) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ह में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि लोग उन्हें लेस्बियन समझने लग थे. दरअसल, कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपने हेयर शॉट (Kirti Kulhari Short Hair) करवा लिए थे,जिसके बाद लोगों ने उन्हें जज किया और लेस्बियन समझा.

लोग भजेते थे ऐसे मैसेज 

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कीर्ति कुल्हारी ने बताया- 'जैसे ही मैंने अपने बालों को काट दिया. मुझे अलग-अलग कमेंट आने लग गए. लोगों को ऐसा लग रहा था कि मैं लेस्बियन हूं. क्योंकि मैंने अपने बाल कट किए थे, तो लोग इस तरह की बात बना रहे थे कि मैं जल्द ही इस बात की घोषणा भी कर दूंगी कि मैं लेस्बियन हूं. आपका मानना है कि किसी के समलैंगिक होने का अंदाजा इस बात से होता है कि उसने अपना हेयरकट कैसा रखा है.' वहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कुछ लड़कियां उनके हेयर स्टाइल से प्रभावित भी हुईऔर उन्हें मैसेज करती थी. एक्ट्रेस ने कहा कि एक छोटा सा बदलाव कितना इम्पेक्ट डाल सकता है.

ये भी पढ़ें- 'नेपो किड्स को ही लॉन्च करते हैं करण जौहर', सवाल का जवाब देते-देते अचानक क्यों रुके वीर पहाड़िया?

Bollywood actress Kirti Kulhari kirti kulhari news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Kirti kulhari Bollywood News in Hindi kirti kulhari photo
      
Advertisment