'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) इन दिनों 'रामायण' (Ramayana) को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में हुए रैपिड फायर राउंड के दौरान जब उनसे 'मिर्जापुर 4' (Mirzapur 4) और 'एनिमल पार्क' (Animal Park) में से एक चुनने को कहा गया, तो उन्होंने जो जवाब दिया वो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
'एनिमल पार्क' को चुना, वजह ने जीता दिल
इस रैपिड फायर में जब डायरेक्टर से पूछा गया कि अगर आपको 'मिर्जापुर 4' या 'एनिमल पार्क' में से एक डायरेक्ट करने का मौका मिले तो आप किसे चुनेंगे, तो उन्होंने बिना झिझक कहा - 'एनिमल पार्क'. उन्होंने कहा कि 'एनिमल पार्क' एक बड़ा सिनेमाई अनुभव है, जिसमें उन्हें डायरेक्शन की ज्यादा क्रिएटिव स्पेस मिलती है.
कोई ऑफर नहीं मिला था 'मिर्जापुर 4' का
इस बात को साफ कर दें कि नितेश तिवारी को 'मिर्जापुर 4' का कोई ऑफर नहीं मिला था. यह केवल एक रैपिड फायर राउंड का सवाल था, जहां उन्हें काल्पनिक विकल्प दिया गया था. लेकिन उनके जवाब ने इंडस्ट्री के फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि अगर कभी ऐसा मौका आता है तो वे किस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देंगे.
'रामायण' के बाद अब 'एनिमल पार्क' की चर्चा
हालांकि नितेश तिवारी का पूरा फोकस इस वक्त 'रामायण' पर है, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे. लेकिन उनके जवाब से ये जरूर साफ हो गया है कि वो 'एनिमल पार्क' जैसी कहानियों की तरफ ज्यादा आकर्षित हैं.
फैंस बोले- क्लासिक का चुनाव किया
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने नितेश के जवाब की तारीफ की और कहा कि उन्होंने मास एंटरटेनमेंट के बजाय क्लासिक सिनेमाई अनुभव को प्राथमिकता दी. एक यूजर ने लिखा- 'इसीलिए तो नितेश तिवारी बेस्ट हैं, क्योंकि वो कंटेंट से कभी समझौता नहीं करते.'
ये भी पढ़ें: 46 साल के एक्टर का 19 साल की एक्ट्रेस संग रोमांस देख भड़के लोग, टीवी सीरियल की कास्टिंग पर उठाये सवाल