Nita Ambani pendant:अंबानी परिवार पर हर किसी की निगाहें टिकी रहती हैं. आखिर वो जहां भी जाते हैं अपने लुक और स्टाइल की वजह से छा जाते हैं. खासकर मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, जो अपने यूनिक फैशन सेंस को लेकर हमेशा लोगों के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं. बात चाहे उनके आउटफिट की हो या फिर ज्वेलरी या उनके लुक कि, नीता का हर अंदाज आते ही लोगों के बीच छा जाता है. हाल ही में एक बार फिर नीता अंबानी अपने लेटेस्ट लुक की वजह से छा गई हैं.
ट्रंप के डिनर में छाईं नीता अंबानी
दरअसल, हाल ही में नीता अंबानी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले वाशिंगटन में हुए एक प्री-इनॉगरेशन डिनर पार्टी में शामिल हुई थीं. इस दौरान नीता अंबानी ने अपने देसी अंदाज से हर किसी का ध्यान खींच लिया. इस डिनर पार्टी के लिए नीता अंबानी बेहद ही खूबसूरत डिजाइनर कांजीवरम साड़ी में सज-धजकर पहुंची, जिसमें 100 से ज्यादा पारंपरिक डिजाइन बनाए गए हैं. हमेशा स्टाइल स्टेटमेंट सेट करने वाली नीता अंबानी ने एक बार फिर विदेश में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाकर हर किसी का दिल जीत लिया.
नीता के हार ने लुटी महफिल
बता दें कि ज्यादातर मौकों पर नीता अंबानी ट्रेडिशनल लुक में ही नजर आती हैं. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप की डिनर पार्टी में भी वह भारतीय संस्कृति में ही लिपटी दिखीं. हालांकि इस बार नीता ने अपने ट्रेडिशनल लुक से ज्यादा गले में पहने पेंडेंट से हर किसी का ध्यान खींचा है. यह पेंडेंट देखने में जितना सिंपल है उतना ही ज्यादा खास भी है. नीता के इस पेंडेंट ही हर तरफ इस वक्त चर्चा हो रही है जो दो सौ साल पुराने भारतीय एमरॉल्ड (पन्ना) से बना है.
200 साल पुराना है नीता का ये पेंडेंट
वहीं नीता अंबानी के इस पेंडेंट का डिजाइन भी बेहद खास है.नीता ने जो पेंडेंट पहना है उसमें एक पैरट डिजाइन (तोते का आकार) का एक पीस लगा है जो हीरे ,पन्ना, मोतियों और माणिक से बनाया गया है. इस पेंडेंट के डिजाइन को लाल और हरे रंग के इनेमल के साथ कुंदन तकनीक का यूज करके तैयार किया गया है, जिसे पहनकर नीता अंबानी किसी महारानी जैसी दिख रही हैं. नीता का ये 200 साल पुराना खूबसूरत पेंडेंट लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- घास के पीछे छिपकर एक्ट्रेस ने की बोल्डनेस की हदें पार, मां को जब चला पता फिर जो हुआ...