/newsnation/media/media_files/2025/01/21/NKGgJuelBceJtpuBd0Gx.jpg)
बोल्ड हुई एक्ट्रेस तो मां ने दी थी ये सजा
Actress Bold Scene: आजकल बोल्ड कंटेंट का बोलबाला है. बाॅलीवुड फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक में दर्शकों के लिए हद से ज्यादा बोल्ड कंटेट परोसे जाते हैं, जिसमें एक्ट्रेसेज अपनी हाॅट लुक और बोल्ड अदाओं से हर किसी को दीवाना बना लेती हैं. बाॅलीवुड में कई एक्ट्रेसेज हैं जो हद पार कर फिल्मों में इंटीमेट सीन दे चुकी हैं और इसकी चर्चा लंबे समय तक लोगों के बीच होती रही. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बोल्ड सीन करने की मां से बहुत बड़ी सजा मिली.
कौन हैं वो एक्ट्रेस?
ये एक्ट्रेस साल 1992 में आई थ्रिलर फिल्म 'विश्वात्मा' में नजर आई थीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे. इस फिल्म की सफलता के बाद एक्ट्रेस त्रिदेव, विजय और अजूबा जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं. 80 और 90 के दशक में इस एक्ट्रेस का फैंस के बीच खूब जादू चलता था. इस एक्ट्रेस को फिल्मी दुनिया में लॉन्च करने का श्रेय यश चोपड़ा (Yash Chopra) को जाता है, जिसने उन्हें स्क्रीन नाम भी दिया. उनकी पहली फिल्म विजय (1988) थी, जिसमें वह ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ नजर आई थीं. अब भी आप इस एक्ट्रेस को पहचान नहीं पाए तो बता दें कि हम सोनम खान (Sonam khan) की बात कर रहे हैं, जिनका नाम पहले बख्तावर खान था, लेकिन उनका ये नाम यश चोपड़ा को जरा भी पसंद नहीं आया था और इसी वजह से उन्होंने एक्ट्रेस को सोनम नाम दिया.
फिल्मों में दिखाया बोल्ड अंदाज
सोनम खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, अनिल कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. वहीं कुछ चुनिंदा फिल्मों में
उन्होंने जमकर बोल्ड सीन्स भी दिए. इन सीन्स में एक्ट्रेस इतनी बोल्ड दिखीं कि हर कोई उनकी अदाओं का दीवाना हो गया. फिल्मों के अलावा सोनम खान ने मैग्जीन में भी कई बार बोल्ड फोटोशूट करवाए थे, जो लंबे समय तक चर्चा में बना रहा.
रुढ़िवादी था एक्ट्रेस का परिवार
लेकिन जब सोनम की मां को उनके इन बोल्ड सीन्स के बारे में पता चला तो उन्होंने जो किया वो जानकर आपसब हैरान हो जाएंगे. एक इंटरव्यू में खुद सोनम ने इस बारे में बात करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया था. सोनम ने इस दौरान बताया था कि उनका परिवार काफी रुढ़िवादी रहा है. उनके परिवार में एक उस समय तक पुराने विचारों को ही माना जाता था. ऐसे में इसकी वजह से उन्हें बोल्ड सीन्स करने की बड़ी सजा मिली थी.
मां ने दी थी ये सजा
एक्ट्रेस ने बताया था कि जब उन्होंने बोल्ड फोटोशूट करवाया था तब उनकी मां उनका फोटोशूट देखकर बुरी तरह से भड़क गई थीं. इतना ही नहीं वह सोनम के बोल्ड फोटोशूट को देखकर इतनी ज्यादा गुस्सा हो गई थीं कि उन्होंने अपनी बेटी को जोरदार थप्पड़ तक मार दिया था. सोनम ने बताया था कि उस फोटोशूट में वह लंबी घास के पीछे छुपी छोटी ड्रेस पहने पोज देती नजर आई थीं. एक्ट्रेस को वो फोटोशूट अच्छा लगा, और इसी वजह से उन्होंने अपनी मां को दिखाया. लेकिन मां फोटो देकखर गुस्सा हो गईं और थप्पड़ जड़ दिया. फिलहाल सोनम बोल्डनेस को छोड़ फिल्मी दुनिया से दूर हैं.
ये भी पढ़ें- पवन सिंह की दूसरी पत्नी अचानक क्यों आई सुर्खियों में, ज्योति सिंह को लेकर हो रही ऐसी बातें