नीता अंबानी पहुंची पोते पृथ्वी के स्कूल, जहां करीना-सैफ के बेटे जेह की दिखी मस्ती

Nita Ambani-Jeh Ali Khan: नीता अंबानी हाल ही में अपने पोते पृथ्वी के स्कूल में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने स्कूल में मौजूद सभी बच्चों संग टाइम स्पेंड किया. वहीं इस दौरान करीना-सैफ के लाडले जेह की भी मस्ती देखने को मिली.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
-Oct-2024-04-31-PM-515

पोते के स्कूल पहुंची नीता

Nita Ambani-Jeh Ali Khan: अंबानी परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाया रहता है. कभी वो अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए तो कभी बिजनेस वेंचर के लिए खबरों में बने ही रहते हैं. हालांकि इस फैमिली की एक सदस्य ऐसी भी हैं, जो इनके अलावा अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. उनका नाम नीता अंबानी है. नीता अंबानी जहां भी जाती हैं अपने लुक्स की वजह से छा ही जाती हैं. हालांकि इस वक्त नीता अंबानी के चर्चा में आने की वजह उनका पोते  पृथ्वी अंबानी के स्कूल में जाना है.

Advertisment

पोते के स्कूल पहुंची नीता

जी हां, नीता अंबानी हाल ही में नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल (NMAJS) पहुंची. इस स्कूल में उनके पोते पृथ्वी के अलावा बाॅलीवुड के कई स्टार किड्स भी पढ़ते हैं. इसी में एक नाम करीना-साफ के लाडले जेह का भी है. जब नीता इस स्कूल में विजिट के लिए गईं तो उन्होंने अपने पोते के अलावा बाकी बच्चों से भी मुलाकात की. इसके साथ ही वो करीना कपूर के लाडले जेह अली खान को कहानी सुनाती भी नजर आई. इस दौरान की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

MixCollage-07-Oct-2024-04-30-PM-2529

बच्चों को सुनाई कहानी

सामने आए इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नीता अंबानी छोटे-छोटे बच्चों के साथ उनकी क्लास में बैठी नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में नीता अंबानी एक कुर्सी पर बैठी हैं और क्लास के बाकी बच्चे जमीन पर बैठे हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर में नीता अंबानी बच्चों को 'पेप्पा पिग' की स्टोरी सुनाती नजर आ रही हैं. 

जेह ने खींचा लोगों का ध्यान

वहीं इन तस्वीरों में सबकी नजरें करीना के लाडले जेह पर जाकर टिक गई. जहां इस दौरान पृथ्वी समेत सभी बच्चे ध्यान से चुपचाप बैठकर नीता अंबानी की स्टोरी सुनते नजर आ रहे है. तो वहीं दूसरी तरफ जेह इस दौरान भी अपनी नटखट हरकतों से लोगों का ध्यान खींचते दिखे.  एक तस्वीर में वह नीता अंबानी से हाथ मिलाते भी नजर आए. वहीं इस दौरान पिंक सलवार-सूट में नीता अंबानी हमेशा की तरह खूबसूरत दिखीं. अब नीता की स्कूल दौरान की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

ये भी पढ़ें- Deepika-Ranveer की नन्ही परी का हुआ फिल्मों में डेब्यू, 'Singham Again' में दिखी बेबी की झलक!

Kareena Kapoor nita ambani cultural centre Saif Ali Khan nita ambani Entertainment News jeh Ali Khan Mukesh and Nita Ambani
      
Advertisment