/newsnation/media/media_files/Eq46LV9uBiRhSDingV5N.jpg)
रणवीर-दीपिका की बेटी ने किया फिल्मों में डेब्यू
Ranveer-Deepika Baby Girl Debut: लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है. ट्रेलर में अजय देवगन बाजीराव सिंघम की अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अजय देवगन के साथ-साथ रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर समेत कई कलाकार अपनी-अपनी भूमिका में गजब दिखाई दे रहे हैं. हर कलाकार के किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ट्रेलर लॉन्च में नहीं पहुंची दीपिका
इसी को लेकर आज मुंबई में ट्रेलर लॉन्च रखा गया. जहां दीपिका पादुकोण को छोड़कर बाकी सारी स्टारकास्ट दिखाई दिए. रणवीर सिंह ने बताया कि दीपिका बेबी के साथ बिजी है इसलिए वह ट्रेलर लॉन्च पर नहीं आ पाईं. बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह माता-पिता बने है. उनके घर प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है. ऐसे में दीपिका इन दिनों अपने मदरहुड जर्नी को एंजाॅय कर रही हैं.
रणवीर-दीपिका की बेटी ने किया फिल्मों में डेब्यू
वहीं ट्रेलर लॉन्च पर दीपिका के न आने की वजह बताने के साथ-साथ रणवीर सिंह ने अपनी बेटी को लेकर भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.रणवीर सिंह ने कहा कि 'दीपिका बच्चे के साथ बिजनी हैं, इसलिए वह नहीं आ सकीं. मेरी ड्यूटी रात में है, इसलिए मैं आया.' रणवीर ने ये भी खुलासा किया कि यह न केवल रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स में दीपिका की पहली फिल्म है, बल्कि यह उनकी बेटी की भी पहली फिल्म है. अब रणवीर सिंह की ये बात सुनकर फैंस काफी हैरान नजर आ रहे हैं.
रणवीर ने बताई सच्चाई
फैंस अब ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि आखिर दीपिका-रणवीर की बेबी की ये पहली फिल्म कैसे हुई. दरअसल, रणवीर ने बताया कि जब दीपिका सिंघम अगेन की शूटिंग कर रही थीं, तब वह प्रेग्नेंट थी. ऐसे में यह फिल्म बेबी सिंघम का डेब्यू है.
ये भी पढ़ें- रेखा के साथ हनीमून पर हुआ ऐसा हदासा, जिसे देख खिसक गए एक्ट्रेस के पैरों तले जमीन