कभी मोनालिसा तो कभी आम्रपाली के साथ रोमांटिक हुए निरहुआ, जमकर वायरल हो रहा ये भोजपुरी गाना

Amrapali-Nirhua-Monalisa Video: सोशल मीडिया पर निरहुआ, मोनालिसा और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना खूब गर्दा उड़ा रहा है. इनकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bhojpuri news

Amrapali-Nirhua-Monalisa Video

Amrapali-Nirhua-Monalisa Video: इन दिनों भोजपुरी गानों का ट्रेंड काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने वायरल होते रहते हैं. इस बीच दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ (Nirhua), मोनालिसा (Monalisa) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey)  का एक गाना खूब गर्दा उड़ा रहा है. गाने में निरहुआ के साथ मोनालिसा और आम्रपाली की केमिस्ट्री इतनी ज्यादा सिजलिंग है कि लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.

Advertisment

धमाल मचा रहा निरहुआ का वीडियो

निरहुआ, आम्रपाली और मोनालिसा को जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख लोग हैरान हो गए है. निरहुआ कभी मोनालिसा तो कभी आम्रपाली के साथ रोमांस करने के साथ-साथ लटके- झटके लगाते नजर आ रहे हैं. दरअसल ये वीडियो भोजपुरी गाना 'माथा फेल हो गईल' (Matha Fail Ho Gail) का है, जिसमें निरहुआ अपनी दोनों पत्नियों के बीच में परेशान होते नजर आ रहे हैं और दोनों के साथ समय बिता रहे हैं. गाने में एक तरफ जहां आम्रपाली साड़ी में हसीन लग रही हैं तो वहीं, मोनालिसा का शॉर्ट ड्रेस लुक बेहद हॉट लग रहा है. निरहुआ का ब्लू शर्ट लुक भी बेहद जच रहा है.

ये भी पढ़ें- खून से लथपथ दिखे पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ के होंठ, सलमान खान से है गहरा रिश्ता

Aamrapali dubey bold song Entertainment News in Hindi Dinesh Lal Yadav Monalisa Aamrapali Dubey and Nirhua latest news in Hindi Nirhua amrapali
      
Advertisment