New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/30/l66xA7RSAazDVyBfAsEg.jpg)
Amrapali-Nirhua-Monalisa Video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Amrapali-Nirhua-Monalisa Video
Amrapali-Nirhua-Monalisa Video: इन दिनों भोजपुरी गानों का ट्रेंड काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने वायरल होते रहते हैं. इस बीच दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ (Nirhua), मोनालिसा (Monalisa) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक गाना खूब गर्दा उड़ा रहा है. गाने में निरहुआ के साथ मोनालिसा और आम्रपाली की केमिस्ट्री इतनी ज्यादा सिजलिंग है कि लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.
निरहुआ, आम्रपाली और मोनालिसा को जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख लोग हैरान हो गए है. निरहुआ कभी मोनालिसा तो कभी आम्रपाली के साथ रोमांस करने के साथ-साथ लटके- झटके लगाते नजर आ रहे हैं. दरअसल ये वीडियो भोजपुरी गाना 'माथा फेल हो गईल' (Matha Fail Ho Gail) का है, जिसमें निरहुआ अपनी दोनों पत्नियों के बीच में परेशान होते नजर आ रहे हैं और दोनों के साथ समय बिता रहे हैं. गाने में एक तरफ जहां आम्रपाली साड़ी में हसीन लग रही हैं तो वहीं, मोनालिसा का शॉर्ट ड्रेस लुक बेहद हॉट लग रहा है. निरहुआ का ब्लू शर्ट लुक भी बेहद जच रहा है.
ये भी पढ़ें- खून से लथपथ दिखे पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ के होंठ, सलमान खान से है गहरा रिश्ता